३० अप्रैल को होगा बलाई समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन
बगदीराम चौहान
धार (निप्र) दानवीर राजा बली बलाई समाज संगठन की धर्मशाला इंदौर- अहमदाबाद फोरलेन, आथर पर ३० अप्रैल बुधवार को मालवीय बलाई समाज सामुहिक विवाह समिति द्वारा सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें १२ जोडे़ परिणय सुत्र में बंधेंगे। संगठन अध्यक्ष- कालुसिंहजी सोलंकी ने सभी लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है, एवं सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष- रमेशचन्द्र जी चौहान ने बताया कि हमने अतिथि एवं बारातियों के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। जानकारी मिडिया प्रभारी निर्भयसिंह मालवीय ने दी।