बरोदिया कलां नगर परिषद पार्षद पति पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला ,307 के तहत मामला दर्ज
मालथौन।
मालथौन थाना अंतर्गत नगर परिषद बरोदिया कला की महिला पार्षद पति के साथ पुरानी बुराई को लेकर वार्ड के ही व्यक्ति ने प्राणघातक हमला कर लहूलुहान कर दिया, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद बरोदिया कलां के वीकोरकलां वार्ड से महिला पार्षद कमलेश कुमारी के पति लोटन अहिरवार को पुरानी रंजिशन के चलते लालू पिता हरपे अहिरवार निवासी वीकोरकलां ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। मौके से गंभीर हालत में नजदीकी स्वास्थय केंद्र मालथौन लेकर आए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक फरियादी लोटन अहिरवार से आरोपी लालू अहिरवार गंदी गन्दी गाली गलौच कर रहा था जिसे मना करने पर आरोपी द्वारा पीछे से कुल्हाड़ी से प्राणघातक वार कर लहूलुहान कर दिया।
बताया गया है कि फरियादी की रीढ़ की हड्डी में कुल्हाड़ी लगी है जिससे फरियादी का निचला हिस्सा सुन्न पड़ गया है।
फरियादी लोटन अहिरवार की रिपोर्ट पर आरोपी लालू पिता हरपे अहिरवार के विरुद्ध अपराध 165/23 धारा 307 ,294 ,323 324 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।