महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया
धार/बगदीराम चौहान
8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन साहब एवं परियोजना अधिकारी श्री सत्यनारायण मकवाना जी के मार्गदर्शन में धार जिला के ब्लॉक तिरला में महिला एवं बालविकास विभाग परियोजना द्वारा खण्ड स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत पाडल्या सेक्टर सलकनपुर में आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया ,जिसमें सेक्टर पर्यवेक्षक राखी देवड़ा द्वारा महिलाओं को घरेलू उद्योग कैसे शुरू करे घर बैठे अपनी आय कैसे बढ़ाए समझाया गया एवं महिला सशक्तिकरण के लिए शपथ दिलवाई गई,एवं स्वास्थ्य विभाग से सी एच ओ अनुसूया रावत द्वारा स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओर मुंह के कैंसर के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई तत्पश्चात् महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण पर गीत प्रस्तुत किए , एवं सल्पाहार करवाया गया , कार्यक्रम के अंत में पर्यवेक्षक राखी देवड़ा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।