प्रेमनगर से गढ़कालिका मन्दिर धार तक 12000 फिट की विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई
धार-(बगदीराम चौहान)
ग्राम प्रेम नगर तिरला राम मन्दिर से गढकालिका धार तक 1 किलोमीटर लंबी विशाल चुनरी यात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या मे मातृशक्ति एवं श्रद्धालु शामिल हुए ।चुनरी यात्रा में श्रद्धालु राम मंदिर से पैदल चलकर धार ,तिरला, छत्रीपूरा , ज्ञानपुरा, राजनंदिनी होटल भक्ताम्बर धार जगह स्वागत किया गया।
यह यात्रा श्याम गोस्वामी ( बाबा ) मित्र मंडल द्वारा निकाली गयी, यात्रा में मुख्य अतिथि फेमस कॉमेडी यूट्यूबर पिन्टू इंदौरी एवं उनकी पूरी टीम शामिल थी।
यात्रा के साथ खिचड़ी का वितरण किया गया ।
आयोजक श्याम गोस्वामी बाबा ने चुनरी यात्रा में पधारे सभी भक्तों का आभार माना ।