परीक्षा परिणामों में बच्चियों ने बाजी मारी
धार। (बगदीराम चौहान)
धार जिले के तिरला में शासकीय कन्या हाईस्कूल तिरला में 9वी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के परीक्षा रिज़ल्ट आने शुरू हो गए वही अपनी मेहनत ओर लगन से पढ़ाई कर लड़कियों ने शाला में उच्च स्तर प्राप्त किया तिरला के शासकीय कन्या हाईस्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों ने परीक्षा में अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया वही मनीषा जिनावा ने परीक्षा में 1st नंबर आकर 72.6% बनाए और दुर्गा चौहान ने 71.2% बना कर 1st डिवीजन बनाया अच्छी पढ़ाई कर शाला ओर अपना नाम रोशन किया इस लिए कहते है ना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ॥ हम आपको बताते चले की धार जिले के तिरला के पत्रकारिता बगदीराम चौहान की पुत्री दुर्गा चौहान ने नाम रोशन किया है