गौरझामर में स्वच्छता अभियान की खुली पोल
गौरझामर-( अखलेश जैन )
सागर जिला की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में सुमार गौरझामर ग्राम पंचायत के बस स्टैंड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
लगभग 70 ग्राम के यात्री प्रतिदिन यात्रा करने एवं यात्रा से लौट कर आते हैं यहां पर 2 यात्री प्रतीक्षालय हैं और साथ में बस स्टैंड प्रांगण भी बहुत बड़ा है परंतु दुर्भाग्य यह है की इतने बड़े एरिया को कवर करने वाले इस बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा हेतु एक भी सार्वजनिक सुलभ कांप्लेक्स नहीं है पिछले 4 महीने मैं इसी पंचायत द्वारा करोड़ों के विकास कार्य किए भी गए हैं जो पंचायत दर्पण पंचायतों की स्थानीय साइट पर दर्शा रहा है ।
लेकिन स्थिति यह बन जाती है अगर किसी यात्री को अर्जेंट में शौच की स्थिति बनी तो बीच बस स्टैंड पर खड़ी बस की ओट लेकर वही निस्तार करना पड़ता है।
वहीं दूसरी ओर सरकार स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटती है ,परंतु सभी को ज्ञात है की देवरी विधानसभा के सबसे बड़े क्षेत्र गौरझामर का यह मुख्य बसस्टैंड अव्यवस्था ओर गंदगी के कारण कोरोना महामारी एवं अन्य बीमारियों का जनक रहा है।
और जिसका प्रमुख कारण गंदगी ही बताई जा रही है परंतु शासन और प्रशासन द्वारा इस ग्राम और इससे लगे क्षेत्र की लगातार अनदेखी हो रही है ।
यहां पर स्थानीय लोगों से चर्चा हुई तो स्थानीय दुकानदार एजाज खान ने बताया कि सार्वजनिक कांप्लेक्स तैयार करने के लिए यहां पर सामाजिक संस्थान नगर विकास युवक मंडल द्वारा दो तीन बार धरना प्रदर्शन भी किया गया प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन देकर उन्हें धरने से उठाया परंतु स्थाई हल नही निकल सका । और सरकार प्रशासन इस समस्या का समाधान ढूंढने में नाकाम है ।