सागर पुलिस ने हाईवे पर राहगीरों के साथ मारपीट कर लूट करने वाले 3 आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार,लूट की 3 वारदातो में थे शामिल
सागर,भोपाल से की थी 2 बाईक चोरी,उक्त बाईको को लूट करने में करते थे इस्तेमाल
राजेश पाराशर
सागर। बीते मंगलवार की रात्रि करीब 8:30 बजे एमेजोन में डिलेवरी बाय का काम करने वाले फरियादी रवि कुमार पिता गोटीराम चढार उम्र 32 साल निवासी जैतपुर चौकी ढाना थाना सुरखी जिला सागर ने थाना सिविल लाईन पर उपस्थित होकर बडतूमा में सैलून की दुकान करने वाले उद्देश्य ताम्रकार व उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध दिनांक 07/07/23 के रात करीब 10.30 बजे बाबूपुरा के आगे पुराने होमगार्ड कार्यालय के सामने बम्हौरी तिराहा रोड पर एक सफेद रंग की बिना नंबर अपाची मोटर साईकिल से रास्ता रोककर मारपीट कर एक वीवों कंपन्नी का मोबाईल व 500 रूपये लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर आरोपी उद्देश्य ताम्रकार एवं उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध अपराध क्र. 129/23 धारा – 394,341,506,34 ताहि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना का अविलंब पर्दाफाश करने हेतु पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी के द्वारा निर्देशित किया गया, पुलिस अधीक्षक के आदेशों के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया शेखर दुबे के मार्गदर्शन में आरोपी उद्देश्य ताम्रकार एवं उसके दो अन्य साथियों की तलाश ग्राम बडतूमा पहुंचकर की गई। जिसमे आरोपी उद्देश्य ताम्रकार जो अपनी सैलून की दुकान पर उपस्थित मिला। जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी भोलू उर्फ कुलदीप पाण्डेय , नानू उर्फ राज शुक्ला दोनों नि. बड़तूमा मकरोनिया के साथ घटना घटित करना स्वीकार किया गया । आरोपी ने पूछताछ पर दिनांक 07/07/23 को अपने साथी भोलू उर्फ कुलदीप पाण्डेय एवं नानू उर्फ राज शुक्ला के साथ सफेद रंग की अपाची गाडी से उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया इस घटना के अलावा दिनांक 08/07/23 को उक्त साथियों के साथ बुलेट गाडी से सानौधा टोल टैक्स के पास से एक मोटर साईकल से जा रहे व्यक्ति को रोककर उससे एक सैमसंग कंपनी का मोबाईल छीन लेना एवं इसी दिनांक की रात करीब 9.30 बजे फोर लाईन पर रामकुटी ढाबे के पास अपने साथी भोलू उर्फ कुलदीप तथा छोटू अहिरवार के साथ एक मोटर साईकल पर सवार तीन लोगो को रोककर उनसे मारपीट कर उनसे एक रियलमी कंपनी का , एक रेडमी कंपन्नी तथा एक वीवो कंपनी का मोबाईल छीन लेना बताया। सिविल लाईन व सानोधा टोल टैक्स के पास की घटनाओं में सफेद रंग की अपाची मोटरसायकिल, जिसे घटना के 6-7 दिन पहले बहेरिया से चोरी का इस्तेमाल करना बताया तथा रामकुटी ढाबा के पास सुरखी क्षैत्र की घटना में एक बुलट मोटर सायकिल का इस्तेमाल करना , भोपाल के इतवारा बाजार से चोरी की होना बताया, जो बुलट मोटर साईकिल को दिनांक 10 जुलाई 23 को मकरोनिया पुलिस द्वारा शराब के प्रकरण में जप्त कर लेना बताया। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के अनुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के अन्य आरोपी भोलू उर्फ कुलदीप पाण्डेय एवं नानू उर्फ राज शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। आरोपी उद्देश्य ताम्रकार के कब्जे से एक सफेद रंग की अपाची मोटर साईकिल एवं 2 मोबाईल फोन और आरोपी भोलू उर्फ कुलदीप पाण्डेय के कब्जे से एक मोबाईल तथा नानू उर्फ राज शुक्ला से एक सेमसंग कंपन्नी का मोबाईल बरामद किया गया । कुल मशरुका एक गाड़ी और 4 मोबाइल कीमती करीबन 1 लाख 70 हजार का बरामद किया गया है आरोपियों को न्यायालय पेश कर रिमांड हेतु अनुरोध किया जा रहा है जिससे आरोपियों से और पूछताछ कर जानकारी हासिल की जा सके। उक्त कार्यवाही में उनि. उमेश यादव, थाना प्रभारी सिविललाईन, सउनि ब्रजेश तिवारी, प्रआर. ब्रजेश शर्मा, प्रआर.अमित पटैल, प्रआर.शोऐव मिर्जा, आर. प्रिंस जोशी,आर. लखन यादव ,आर. कोस्तुकमणि पाठक तथा सायवर सेल से प्र.आर. सौरभ रैकवार एवं आर. हेमेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा उक्त टीम की सराहना करते हुए दस हजार के ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।