फिल्मी स्टायल में जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता ने सौरभ ढावा पर की अंधाधुध फायरिंग
◆पूरी घटना हुई सीसीटीव्ही केमरे में कैद, ढाबे पर की जमकर तोड़फोड़
◆बांदरी थाना में पदस्थ एएसआई को भी पीटा
मालथौन- विगत दिनों बांदरी वायपास पर बने सौरभ ढावा पर फायरिंग की चर्चा बांदरी क्षेत्र के साथ सागर में भी रही, और चर्चा हो भी क्यो न क्योकि मामला है भी चर्चा लायक है, उक्त घटना से बांदरी के आसपास के ग्रामीण जन तक घबराए हुए है बांदरी में भय का माहौल है। क्योकि इस तरह की घटनाए क्षेत्र में छोटी मोटी मारमीट के अलावा फायरिंग जैसी संगीन बारदातें नही होती थी। सौरभ ढावा के संचालक सौरभ साहु ने बांदरी थाने में रिपोर्ट में बताया है कि शाम को ढाबे पर स्थानीय ग्राहको के साथ साथ दूर दराज के दर्जनों ग्राहक खाना खा रहे थे इन्ही ग्राहको में बांदरी निवासी रिषभ पाठकार, अरविन्द्र पाठकार, कुलदीप ठाकुर और छोटू लोधी खाना खा रहे थे जब कि इन्ही के बाजू की टेबिल पर सौरभ सूर्यवंषी अपने साथियो के साथ खाना खा रहे थे इसी बीच बांदरी निवासी छोटू लोधी ने डस्टबिन में थूंक दिया, थूकने पर सौरभ सुुूूूूूर्यवंषी के पास रखी कांच की वाटल फेंक छोटू लोधी को मार दी इस बात पर दोनों में विवाद हो गया। तभी सौरभ सूर्यवंषी ने जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह ठाकुर कानोनी को फोन लगाकर बुला लिया जबकि छोटे से विवाद को ढाबा संचालक ने रफा दफा भी करवा दिया था। लेकिन कुछ देर बाद दो कारे आकर ढाबे के सामने आकर खड़ी हुई आौर उसमें से दस बारह लोग उतरे और अंधाधुंध फायरिंग चालु कर दी और बाहर रखी दो नयी कारों में जमकर तोड़ फोड़ करने के बाद ढाबें के अंदर शो-केष, फ्रिज, एलसीडी टी.व्ही. को तोड़कर चकनाचूर कर दिया। और अंदर जाकर केबिन में भी फायरिंग कर जमकर तोड़फोड़ की गई। इस दोरान मोके पर मोजूद मनीष साहु को सामूहिक रूप से लातो घूसों एवं डंडो से जमकर पीटा और अधमरा कर भाग निकले।
आमजन के साथ पुलिस को भी पीटा –
जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह ठाकुर ने अपने कई साथियो के साथ फिल्मी स्टाईल में ढाबे पर फायरिंग के साथ साथ जमकर उपद्रव किया और दर्जनों कर्मचारियों से मारपीट की गई। इसी दोरान ढाबे पर खाना खा रहे स्थानीय ग्राहक सहित अन्य बाहरी ग्राहक दोड़ दोड़ इधर उधर बाहर भागने लगे उन्हे भी इन उपद्रियों ने नही बख्सा गाली गलोच की और मारपीट कर डाली, इस घटना के साथ हद तो तब हो गयी जब ढाबे के एक केबिन में खाना खा रहे बांदरी थाने में पदस्थ एएसआई देवेन्द्र श्रीवास्तव के केबिन पर सर्वजीत ने फायरिंग कर दी और एएसआई बाहर भागे तो मुह पर कपड़ा बाधे सफेद कुर्ता पहने सर्वजीत सिंह ने दोड़कर लात मारी, यह पूरी घटना ढाबे पर लगे केमरे में कैद हो गयी और अगले दिन धीरे धीरे हर मोबाईल में घटना के फुटेज वायरल हो गए और बाजार में चर्चाए गर्म हो गयी कि जब पुलिस को ही नही छोड़ा तो आम आदमी का क्या हाल किया होगा। घटना से जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह ठाकुर के खिलाफ रोष व्याप्त है और स्थानीय लोग कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है।
हाल ही में मालथौन थाना की नोनिया चौकी में पदस्थ एसआई के साथ भी मारपीट का मामला सामने आया था जिसमे एसआई को घर मे बंद कर पीटा गया था।उक्त घटनाओं से भी पुलिस सबक नही ले रही और लगातार बेइज्जत होती जा रही परंतु खामयाजा अन्य लोगों को भुगतना पड़ता है।नेशनल हाइवे के ढाबों रेस्टोरेंट पर दिन दहाड़े अनजान लोगों की पार्टियां चलती है शराब भी ढाबों पर उपलब्ध हो जाती है इसे भी पुलिस की संज्ञान में लेना चाहिये।नेशनल हाइवे के ये ढाबा रात्रि में अय्यासी के अड्डा बन जाते है।और फिर सर्वजीत सिंह जैसे दबंग आकर इन ढाबों को गैंगवार में तब्दील कर देते है।
भाजपा युवा नेता की बचकानी हरकत-
कहते है जिसने संघर्ष नही किया बो परिपक्व कैसे होगा कुछ इसी तर्ज पर सर्वजीत सिंह का भी हाल हो रहा है परोसी हुई थाली अचानक मिल गई और इस युवा नेता को गुमान हो गया।जनसेवा न कर रंगदारी का भूत सबार हो गया।राजनीतिक वरदहस्त प्राप्त यह युवा नेता अमन शांति के टापू को यूपी बिहार जैसा क्षेत्र बनाकर राजनीति करने की मंशा पाल बैठा है।जिसपर तत्काल लगाम लगाने की जरूरत है।