कुष्ठ रोग मुक्त भारत बनाने की दिलाई शपथ
तिरला /धार
बगदीराम चौहान
आज दिनांक 30.01.2025 को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि एवं विकसित भारत अभियान के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिरला के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एम. उपसनी द्वारा ग्रामवासियों को संकल्प दिलवाया गया। कि हम स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान के रूप में मनाते है एवं कुष्ठ मुक्त भारत बनाने के सभी प्रयास करेंगें।
आइए हम सब मिलकर जागरूकता बढाऐं गलतफहमियां दूर करें और सुनिष्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति पीछे न रहें।
इस अवसर पर डॉ. पामेला जेम्स, डॉ. राखी डेविड, लक्ष्मण षिवले, कमल रावल, नवलसिंह जमरा, एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं आषा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।