307 के फरार आरोपी को मारी गोली
सुरेंद्र जैन/मालथौन
मालथौन। मालथौन थाना अंतर्गत फरार आरोपी युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है ।
युवक की जांघ में गोली लगी है जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
सूचना पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई। पुलिस ने आरोपी युवक संदीप यादव के बयानों के आधार पर दो नामजद सहित अन्य पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है ।
पुलिस के मुताबिक संदीप यादव निवासी धोरईखास पूर्व में थाना मालथौन के एक मामले में फरार चल रहा था ,जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी कल रात्रि करीब 12 :30 बजे परिजनों द्वारा खेत से फोन पर सूचना दी गई की संदीप यादव खेत पर आया था किसी ने इसको गोली मार दी हैं।उसे अस्पताल लाया गया जिसका इलाज कराया गया है ।
मालथौन थाना प्रभारी आंनद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या पूछ्ताछ में सन्दीप यादव ने बताया कि कुँवरपुरा निवासी राजू यादव व उसके भाई भवानी यादव एवं अन्य दो तीन लोगों ने उसे गोली मारी हैं धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि चार दिन पहले मालथौन के कुँवरपुरा पंचायत के पूर्व सरपंच अशोक यादव व इसका भतीजा सतेंद्र यादव , धोरैई खास में एक कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात बापिस लौट रहे थे। उन पर जानलेवा हमला हुआ था गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है। पुलिस द्वारा बताया गया था कि पुरानी रंजिश के चलते धौरई गांव के चार आरोपियों ने धारधार हथियार से प्राणघातक हमला कर मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए थे पुलिस ने मामले में चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 का मामला पंजीबद्ध किया गया था, वहीं तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी।इसी मामले में घायल संदीप फरार चल रहा था जिसे गोली मारी गई है।