मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने लगा गंभीर बीमारियों का इलाज
मालथौन।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन में गंभीर बीमारियों का इलाज भी मिलने लगा है।नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्च गुणवत्ता की अस्पताल बनाने के लिए अनेक सुविधाओं का सृजन किया है ,जिससे सागर एवं ललितपुर इलाज को जाने बाले गंभीर बीमारी के मरीज मालथौन में ही इलाज करवाने लगे है।मालथौन विकासखंड चिकित्सा अधिकारी शेखर श्रीवास्तव की सजगता और कार्यकुशलता अब रंग लाने लगी है।ड्यूटी डॉक्टर समय पर उपस्थित रहकर मरीजों का इलाज कर रहे है वहीं नोडल मेडिकल अधिकारी डॉक्टर विक्रांत गुप्ता मुख्यालय पर रहकर ही मरीजों को इलाज जांचे सहित समूची व्यवस्था पर नजर बनाए रखते है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेटरनिटी, टीवी इलाज के लिए डॉट्स सेंटर,सेंट्रल लैब, डिजिटल एक्सरे,इमरजेंसी,एनआरसी,गर्ववती एवं एनआरसी मरीजों को भोजन व्यवस्था, आखों के चश्मे जैसी सुविधाएं24 घंटे उपलब्ध हो रही है।
बीएमओ डॉक्टर शेखर श्रीवास्तव द्वारा समय समय पर स्टाफ की मीटिंग ली जा रही है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनी हुई है।
मालथौन निवासी राहत खान पिता खलीद खान उम्र 21 वर्ष जो गंभीर एनीमिया रोग से पीड़ित था सागर जाने की स्थिति में नही था उसका मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया अब मरीज बेहतर स्थिति में है।
वहीं कायाकल्प के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी समस्त संस्थाओं का नवीनीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ प्रगति पर है।
भर्ती मरीज बताते है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता भी देखने को मिल रही है।