मंत्री क्रिकेट टूर्नामेंट में भगवाधारी ,बेसरा ,जामुनढाना टीम की बड़ी जीत
सुरेन्द्र जैन,
मालथौन।नगर में आयोजित मंत्री कास्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दौर के मैच शुरू हो गए है ,दूसरे दौर के पहले दिन 7 टीमों ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है इसमें 64 टीमें शामिल हैं। शुक्रबार को मैच में मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि रामकुमार बघेल ,रावराजा राजपूत एवं सिरनाम सिंह तोमर रहे। इन्होंने मैदान पर खिलाड़ियों का परिचय कर शुभारंभ कराया। पहला मुकाबला मालथौन अभिषेक और मालथौन साहिब खान के बीच खेला गया जिसमें अभिषेक की टीम 8 विकेट से विजयी रही।
दूसरा मैच धौरइखास आनंद और कुलुआ नीरज के बीच खेला गया कुलुआ ने 7 विकेट से जीत दर्ज की तीसरा मुकाबला खिरियाकला उपेन्द्र और पठारी अनिल के बीच हुआ पठारी 32 रनो से विजय रही। चौथे मैच में बेसरा भूपेंद्र और मडावनगोरी जयहिंद के बीच भिड़ंत हुई जिसमें बेसरा टीम ने 80 रनो से बड़ी जीत हासिल की। पांचवा मुकाबला बरोदियाकला और जामुनढाना के बीच खेला गया जिसमें बरोदियाकला की टीम को जामुनढाना ने 25 रनों पर ढेर कर दिया जामुनढाना की ओर से संजय राय ने 13 रन और 3 विकेट लिए जिस के लिए संजय राय को प्लयेर ऑफ दा मैच चुना गया।
छटवां मैच सेमरालोधी सीताराम और लोगर साहब के बीच टक्कर हुई लोगर ने 23 रनो से जीत लिया। अंतिम मुकाबला मालथौन ब्लास्टर और भगवाधारी क्रिकेट क्लब के बीच भिड़ंत हुई , भगवाधारी टीम ने 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।