निकाय चुनाव में दोनों प्रणाली लागू होगी, महापौर के प्रत्यक्ष और पालिका-परिषद के चुनाव होंगे अप्रत्यक्ष, सरकार ने लिया अंतिम फैसला
भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आई है। प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में दोनों प्रणाली लागू होगी। इनमें नगर निगम चुनाव में जनता ही महापौर को सीधे चुनेगी यानी प्रत्यक्ष रूप से चुनाव होगा। वहीं नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे. यानी यहां जनता नहीं बल्कि पार्षद ही अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इस संबंध में सरकार ने अंतिम फैसला ले लिया है। सरकार ने संशोधित अध्यादेश को राजभवन भेज दिया है। राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही इस पर मुहर लगेगी।
बता दें कि इस विषय को लेकर लल्लूराम डॉट काम ने सबसे पहले खबर का प्रकाशन किया था। लल्लूराम डॉट काम की खबर पर एक तरह से राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है।
MP निकायों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष दोनों प्रणाली होगी लागू! जनता ही चुनेगी महापौर, पार्षदों को मिल सकता है अध्यक्ष चुनने का अधिकार-
इस संबंध में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कहा कि नगर निगम में महापौर को प्रत्यक्ष प्रणाली से जनता चुनेगी। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे। उन्होंने बताया कि संशोधित अध्यादेश को राजभवन भेजा गया है।