पत्रकारिता “लेखन” क्षेत्र में मिला “मनोज दुबे”-क़ो_”लंदन बुक आंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड”-नाम दर्ज़
शीर्ष पर पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार श्री दुबे को लंदन बुक आंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
दशकों राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जा चुके हैं श्री दुबे
तात्कालिक महामहिम राज्यपाल द्वारा भी प्रशस्ति पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया जा चुका है।
पचमढ़ी_सतपुडा की रानी, प्रदेश का गौरव, भगवान शिव की मनोरम नगरी पचमढ़ी के वरिष्ठ लेखक एवं सीनियर जर्नलिस्ट श्री मनोज दुबे को पत्रकारिता और लेखन क्षेत्र में अग्रणी भूमिका के चलते उन्हें “लंदन बुक आंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड”- में नाम दर्ज किया गया ,2024का का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड श्री मनोज दुबे सीनियर जर्नलिस्ट के खाते में गया, उक्त आशय की घोषणा लंदन बुक आंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंटरनेशनल चेयरपर्सन अविनाश डी.सांकुन्दे एवं डां.इवान केकीना यूरोपियन हेड रिपब्लिक क्रोटिया लंदन बुक आंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा की गई है यह सम्मान उन्हें आंनद लाइन प्रदान किया गया
श्री मनोज दुबे लगभग 40,42 – वर्षों से लेखन कार्यों में अग्रणी एवं पत्रकारिता के उच्च मापदंडों के अनुरूप पत्रकारिता में संलग्न रहकर अपनी बेबाक टिप्पणियों निर्भीक और निष्पक्ष खबरों संपादकीय पृष्ठों पर अपनी बेबाकी से समाचार पत्रों में खूब लिखते आये है।
उन्होंने पचमढ़ी पर्यटक और धार्मिक स्थल की हो रही दुर्दशा और सरकार की उपेक्षा नहीं हुआ पचमढ़ी का विकास कलम उठाई और देश के नामी अखबार में,बेबाकी से पहल और पहुंच की मोहताज पंचमढ़ी नामक सीरियल लिखा जो धारावाहिक समाचार पत्र के मुख पत्र पर प्रकाशित हुआ परन्तु खेद है , आज भी पचमढ़ी जिस धार्मिक स्थल के रुप में अपनी पहचान बनाये महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यों की आस्था का केंद्र रही है इस धार्मिक स्थल का सम्पूर्ण विकास आज वर्ष पर्यन्त तक न तो सरकार और न ही जिले के प्रशासन द्वारा किया गया नं ही सरकार प्रशासन के कानों में जूं रेंगी यहां तक की सरकार और प्रशासन की उपेक्षा का पात्र बना हुआ है यहां तक की पर्यटन स्थल की सड़कों का बहुत बुरा हाल है जिसके संदर्भ में श्री दुबे ने भरसक प्रयास किया परन्तु सरकार और प्रशासन वहीं ढांक के तीन पात सिध्द हुई।
वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज दुबे ने सर डां.हरिसिग गौर पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी मौलिक रचना आधुनिक काल की पत्र पत्रिकाओं का लखु शौध ग्रन्थ लिखा जो उनकी मौलिक रचना है।
इसी तरह पंचमढ़ी राज्यपाल डां.भाई महावीर की दृष्टि से भी लघु शौध ग्रंथ लिखा जिसे तात्कालिक महामहिम राज्यपाल द्वारा तीन पृष्ठों में पंचमढ़ी के मनोरम स्थल एवं पचमढ़ी के इतिहास भौगोलिक दृष्टि का रुपान्तरण कर यह प्रति श्री दुबे की प्रदत्त कर भेजी लघु शौध ग्रंथ की पाण्डुलिपि सुरक्षित दस्तावेज के रुप में आज भी सुरक्षित है
वरिष्ठ पत्रकार श्री दुबे मध्यप्रदेश जनसंपर्क सचिवालय द्वारा मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार हैं श्री दुबे ने बातचीत में बताया यह सभी उपलब्धियां और शिक्षा मेरे पिता स्वं.साहित्कार महेन्द्र कुमार दुबे की प्रेरणा का ही फल है उन्होंने यह भी बताया मेरे पिता स्वं. महेन्द्र दुबे के पास प्रख्यात दार्शनिक आचार्य रजनीश औशौ दादा माखन लाल चतुर्वेदी, पं.रामेश्वर शुक्ल अंचल, न्याय मूर्ति श्री शिवनाथ काटजू, ब्यौहार राजेंद्र सिंह,पं.भवानी प्रसाद तिवारी,जैसे प्रख्यात रचनाकारो साहित्यकारों के पत्र हस्तलिखित आते रहे है जिन्हें सुरक्षित रखा गया है।
वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज दुबे ने बताया उन्हें बाल्यकाल से ही श्रीमद्भागवत गीता, और दुर्गा सप्तशती कंठस्थ याद है और अनेक अवसरों पर अच्छा व्याख्यान भी देते हैं उन्होंने यह भी बताया जिनकी ऊंगली पकड़कर चलना सीखा, लिखना सीखा, और आज जो कुछ भी उन्हें मिला वह सब मेरे पिता वरिष्ठ साहित्यकार श्री महेन्द्र कुमार जी दुबे की शिक्षा का परिणाम है
पत्रकारिता में रुचि के अलावा प्रेस क्लब आंफ वर्किंग जर्नलिस्ट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के साथ श्री दुबे मुम्बई की राष्ट्रीय सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्था अदम्य के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं फेस आंफ इंडिया मध्यप्रदेश के चीफ भी है।
पत्रकारिता के शीर्ष स्थान पर अपनी अलग पहचान बनाई और अनेकों समाचार पत्रों में अपनी खबरें खूब बेबाकी से लिखा करते हैं।
लंदन बुक आंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज की सूचना लगते ही पत्रकार जगत में खुशी की लहर दौड़ गई कई कई शीर्ष हस्तियों में मध्यप्रदेश गान के रचयिता वरिष्ठ साहित्यकार श्री महेश श्रीवास्तव, खिलावन चन्द्राकर राजनेतिक संपादक, श्री महेश नागर , पत्रकार आशीष मालवीय, पत्रकार सूरज राजपूत पचमढी नगर के समाज सेवी श्री नरेन्द्र गुप्ता, श्री संजय लेडवानी अधिवक्ता, विकास प्राधिकरण के तात्कालिक अध्यक्ष कमल धूत, सहित भा.ज.पा.के पवन जायसवाल पंचमढ़ी, संजय कन्नौजिया , पत्रकार विजय तिवारी , पत्रकार मनोज तिवारी सागर बुंदेलखंड एक्सप्रेस न्यूज चेनल के सुप्रीमो, पत्रकार सादिक खान एवं जनरल रंजीत एकादमी गुप्र के सभी साथियों ने शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की पचमढ़ी नगर के गणमान्य साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की
सेना में रहे तात्कालिक सेना नायक जनरल रंजीत सिंग दिल्ली द्वारा भी उन्हें बधाई प्रेषित की गई।
इसी के साथ अनेकानेक सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फेस आंफ इंडिया मैगजीन के संस्थापक श्री दिनेश वर्मा जी मुम्बई, साहित्यकार ऋषि श्रंगारी जी, श्री विजय श्रीवास्तव जी रेलवे टिकिट कलेक्टर, श्री शंकर कन्नौजिया जी, संजय टिकार जी, श्री प्रणय रावत जी, श्री श्याम राठी जी समाज सेवी आदि ने श्री दुबे को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की
July 17, 2024
0 Comment
162 Views
पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में पचमढ़ी के वरिष्ठ पत्रकार मनोज दुबे को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
by Manoj Tiwari
पत्रकारिता “लेखन” क्षेत्र में मिला “मनोज दुबे”-क़ो_”लंदन बुक आंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड”-नाम दर्ज़ शीर्ष पर पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार श्री दुबे को लंदन बुक आंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम दशकों राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जा चुके हैं श्री दुबे तात्कालिक महामहिम राज्यपाल द्वारा भी प्रशस्ति पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया जा चुका है। पचमढ़ी_सतपुडा की... Read More