सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम अंतर्गत 3 माह की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
धार-बगदीराम चौहान
जनपद शिक्षा केंद्र तिरला पर जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा संचालित सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम की
विकासखंड स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड तिरला के समस्त शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक/प्रभारी के द्वारा अपने–अपने विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई , बैठक की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मति सीमा मिश्रा एवम विकासखंड स्तोत्र समन्वय अधिकारी श्री मुकेश कुमार सक्सेना एवम सक्षम जिला प्रबंधक सुश्री निष्ठा जी के द्वारा की गई ।
बैठक का संचालन सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर श्री हेमंत प्रजापत जी एवम श्री महेश दास साधु जी के द्वारा किया गया ,
बैठक में विद्यालय में सत्र उपस्थित रजिस्टर, मेरी सीख की दीवार, मेरी सीख की कॉपी पर समीक्षा की गई एवम सभी प्रधान पाठक को सूचित करते हुए BEO एवम BRC द्वारा SQMF फार्मेट भरने और अपने विद्यालय का सतत निरीक्षण करने की बात कहीं और निर्देश दिया गया की सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम बच्चों एवम शिक्षकों के जीवन कौशल को और अधिक उन्नत करता हैं, सक्षम सत्रों की वजह से विद्यालय में बच्चों में हो रहे बदलाव को बताते हुए कहा गया की सभी विद्यालय में सक्षम सत्रों को समय सारणी के अंतर्गत रखते हुए अपने विद्यालय का समय सारणी बनाए । बैठक को संबोधित करते हुए सक्षम विकासखंड प्रबंधक राजेश शर्मा द्वारा सभी प्रधान पाठक/प्रभारी , जन शिक्षकों को SQMF फॉर्म भरने हेतु प्रोत्साहित कर उन्मुखीकरण किया गया , एवम सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।