एसडीएम मालथौन ने चुरारी के उपभोक्ताओं को बीकोरकलां दुकान से जोड़ने के आदेश जारी किए
मालथौन।-एसडीएम मालथौन रोहित बम्होरे ने बरोदिया कलां नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 के अंतर्गत चुरारी ग्राम के समस्त उपभोक्ताओं को शासकीय उचित मूल्य दुकान बीकोरकलां में जोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन उपभोक्ताओं को डबडेरा शासकीय उचित मूल्य दुकान से विलोपित करते हुए उनकी पात्रता पर्चियों की मेपिंग संशोधित कराए जाने के आदेश भी दे दिए गए हैं।
न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी मालथौन द्वारा जारी पत्र के अनुसार चुरारी के उपभोक्ताओं ने नगर परिषद बरोदियाकलां के वार्ड दो व तीन के डबडेरा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदन दिया था जिस पर यह कार्यवाही की गई। आवेदन में उपभोक्ताओं ने बताया था कि चुरारी ग्राम का राशन वितरण 16 किमी दूर स्थित डबडेरा दुकान से होता है जबकि बीकोरकलां वितरण केंद्र नजदीक है जिससे राशन मिलने में उपभोक्ताओं को सुविधा होगी। इसी आधार पर उपभोक्ता को डबडेरा दूकान से पृथक कर बीकोरकलां से जोड़ दिया गया है।