स्टार स्वरोजगार संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित
आहू -(जितेन्द्र सिंह)
स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धार में आज बैच क्रमांक २९१ बकरी पालन का समापन समारोह एवं बैच क्रमांक २९० सेल फ़ोन सर्विसिंग एवं रिपेयरिंग का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रबीन्द्र नाथ सरकार सर (आँचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ़ इण्डिया, धार अंचल) एवं श्री संजय सोनी सर (अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला धार) उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री रबीन्द्र नाथ सरकार सर के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पक्षात मुख्य अतिथि श्री रबीन्द्र नाथ सरकार सर के कर कमलों से संस्थान में स्मार्ट टीवी का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम के अंत में श्री रबीन्द्र नाथ सरकार सर के द्वारा बैच क्रमांक २९१ के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये.
मुख्य अतिथि श्री रबीन्द्र नाथ सरकार सर ने अपने उध्बोधन में समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में सीखी गयी बातों को अपने जीवन में सफलतापूर्वक उतारने की सीख दी गयी. कार्यक्रम का आभार श्री संजय सोनी सर के द्वारा व्यक्त किया गया. संचालन निदेशक प्रवीण शर्मा के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर संस्थान में संकाय सदस्य श्रीमती वर्षा जैन, कार्यालय सहायक ख़ुशी डाबी तथा मोंटी टक उपस्थित रहे.