एक पेड़ मां के नाम का आयोजन आंगनवाड़ी केन्द्र पर किया गया
तिरला – (बगदीराम चौहान)
धार जिले के विकासखंड तिरला अंतर्गत आंगनबाड़ी आमल्याभेरू में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सीताराम सिंगार एवं पंच श्री सरदार गिनावा द्वारा एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया गया। जिस में आम,नीम,पीपल, बरगद और विभिन्न प्रकार के पौधा का वृक्षारोपण किया गया। इसी प्रकार
एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत तिरला की सरपंच श्रीमती आरती पटेल एवं जनपद पंचायत तिरला के अध्यक्ष श्री सीताराम सिंगार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर पौधारोपण किया गया ।
इस वृक्षारोपण के दौरान तिरला की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं , सहायिकाओं, पर्यवेक्षक श्रीमती रुपाली डावर ,सुमन डामोर ,ज्योति पाटीदार,सपना परमार , कांता परमार, उषा वैद्य उपस्थित रहे।