एमपी- यूपी सीमा पर जांच दल ने पकड़ी 3.50 करोड़ की शराब
मालथौन। मालथौन थानाक्षेत्र के नेशनल हाइवे से आबकारी अमला ने साढ़े तीन करोड़ की अंग्रेजी शराब चैकिंग के दौरान ट्रक से पकड़ी।
सागर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा निर्वाचन को संपन्न करवाने के लिए आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा पर निर्वाचन उड़नदस्ता टीम , स्थैतिक सर्विलांस टीम , पुलिस एवं आबकारी अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है । इसी तारतम्य में उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश अंतर्राज्यीय सीमा पर मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन ट्रक क्रमांक HR 38 Z 3908 , मॉडल आयशर द्वारा 641 पेटी में 08 विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट परिवहित होती पाईं । वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का अमले द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत परीक्षण किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया । जप्त मदिरा की मात्रा 3325.2 BL है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3.50 करोड़ है । प्रकरण में आगामी विवेचना आबकारी द्वारा की जा रही है।