मालथौन बन परिक्षेत्र में 200 एकड़ बन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया
मालथौन।वन परिक्षेत्र मालथौन में नवागत बन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश सोनी ने बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही करते हुऐ की वीट मड़ावन गौरी के वन कक्ष क्रमांक आर .एफ.153 में हो रहे करीब 200 एकड़ बन भूमि से अतिक्रमण को हटाया गया है।
स्थानीय लोगों ने बन भूमि पर अतिक्रमण कर फसलें बोई थी एवं बन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे थे।दिनांक 29/07/2025 एवं दिनांक 30/07/2025 को अतिक्रमण हटाने भारी संख्या में बन अधिकारी एवं स्टाफ की मौजूदगी में रकवा लगभग 200 एकड़ में से अतिक्रमण मुक्त कर प्रोसोफिस का बीज बुवाई की गई एवं वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया
नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु चन्द्रशेखर सिंह वन मण्डल अधिकारी उत्तर वन मण्डल सागर के निर्देशन मे श्री शेलेश माचरा उप वन अधिकारी उत्तर सागर, नीतेश सोनी वन परिक्षेत्र अधिकारी मालथोन, अनुराग श्रीवास्तव वन परिक्षेत्र सहायक बरौदियाकलॉ , नरेन्द्र आर्य वनपाल,वन परिक्षेत्र सहायक सेसई , रविन्द्र कुमार अहिरवार वन परिक्षेत्र सहायक मालथौन, मुरारी लाल कोरी वनपाल,अनिल कुमार गर्ग कार्यवाहक वनपाल, गिर्राज शर्मा वनरक्षक, पवन दांतरे वनरक्षक, भानू प्रताप सिंह वनरक्षक, सतह जैन वनरक्षक, धर्मेन्द्र जाट वनरक्षक,अनिल कुमार यादव वनरक्षक व स्थाई कर्मी,सुरक्षा श्रमिकों के साथ उक्त कार्यवाही की गई।
यहां बताते चलें कि मालथौन बन परिक्षेत्र के मड़ावन गौरी,पथरिया में स्थानीय ग्रामीणों ने बन भूमि पर कब्जा कर रखा था जिसे बन विभाग की टीम ने कब्जे से मुक्त कराया हालांकि अभी भी सैकड़ों एकड़ भूमि में किसानों ने फसल बोकर अतिक्रमण कर रखा है जिसपर बन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है।
नवागत बन परिक्षेत्र अधिकारी मालथौन नीतेश सोनी ने बताया कि बन विभाग की एक भी इंच भूमि अतिक्रमण में नही रहेगी बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा।साथ ही नया अतिक्रमण नही होने देंगे इस हेतु सभी सहायक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।बन सुरक्षित रहे इसके लिए भी अधीनस्थ स्टाफ को मुख्यालय पर रहने और किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतने के निर्देश दिये गये हैं।