गौरझामर में आज भी है दलितों के साथ भेदभाव की राजनीति
गौरझामर/ अखलेश जैन,
सागर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गौरझामर में जहां आज भी दलितों के साथ भेदभाव की राजनीति की जा रही है
मध्यप्रदेश के सागर जिला की ग्राम पंचायत गौरझामर जहां दलित बस्ती और उन्हें दशकों पुर्व की तरह रहने को मजबूर करता प्रशासन ।
बुंदेलखंड में एक गांव है गौरझामर इस ग्राम पंचायत का जिला में सबसे अधिक क्षेत्रफल है जहां अलग-अलग तबके के लोगों के साथ रहते है।
अनेक मोहल्लों से बना हुआ यह गांव आज भी दुर्गति का शिकार है
गांव में एक मोहल्ला है साला जो कि साला मंदिर के नाम से ही इस मुहल्ले के नामकरण हुआ
ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक २० जहां करीब 200 घर स्थित है यहां पर अधिकांश पिछड़ी जाति के लोग निवास करते है।
सड़क ,बिजली , पानी सफाई से वंचित लोग आज भी विकास की बाट जोह रहे है।
स्थानीय लोगों ने कई बार पंचायत प्रशासन एवं उच्च अधिकारी जनप्रतिनिधियो से यहां की सड़क एवं पाईप लाईन वा सफाई के लिए अवगत भी कराया परंतु उनका पिछड़ी जाति का होना सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा है ।तभी तो इस मुहल्ले को आज भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित रखा गया है।
जहां आज भी मानसिक रूप से इन लोगों का दमन जारी है ।
यहां की वर्तमान स्थिति अंग्रेजी हुकूमत से कम नही है।