तिरला में पोषण मेले का आयोजन
तिरला धार म.प्र.-बगदीराम चौहान
आज दिनांक 26-09-24 को परियोजना तिरला में पोषण मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती आरती पटेल तिरला संरपंच द्वारा सरस्वती पूजन किया गया ।
संरपंच का स्वागत पर्यवेक्षक रुपवंति डावर द्वारा किया गया ,इस अवसर पर संरपंच द्वारा बालिका जसवीरा माता दिपाली का पोषण गतिविधी अन्नप्राशन किया गया ,
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को पर्यवेक्षक रूपवंति डावर द्वारा सलाह दी गई कि अंकुरित अनाज ,तिरंगा थाली ,मोटा अनाज ,,हरी सब्जियां दूध,दही अपने भोजन में शामिल करें जिससे शरीर में जो भी कमी हो वो आवश्यक तत्व की कमी पूरी हो जाए, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण पटेल,सपना परमार द्वारा सभी का आभार प्रकट किया , अंत में सभी महिलाओं ने पोषक व्यंजनों का लुफ्त लिया गया ।