मालथौन तहसील के खेतों में पटवारियों ने शुरू की गिरदावरी
मालथौन-मालथौन तहसील अंतर्गत राजस्व ग्रामों में पटवारियों ने किसानों के खेतों की गिरदावरी शुरू कर दी है। इसी क्रम में राजस्व निरीक्षक रामकरण दुर्वेदी ने मालथौन हल्का के उद्देतपुरा स्थित खेतो में जाकर सर्वे किया, किसानो ने अपनी क़ृषि भूमि मैं कौन सी फसल बोई है और कितने हेक्टेयर में बोई गई है।फसल का सही आकलन हो सके इसके लिए हल्का पटवारी स्वयं खेतों में पहुँचकर गिरदावरी कर रहे है।
राजस्व निरीक्षक दुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग रबी एवं खरीफ की फसलों को अपने क्षेत्र में जाकर देखते है कि किसानों ने अपनी जमीन में कोन सी फसल बोयी है उसकी गिरदावरी करके ऑनलाइन अपलोड़ करते हैं।जिससे किसानों को पंजीयन कराने में कोई असुविधा न हो और जब किसान समर्थन केंद्र पर मटर,गेंहू,मसूर बेचे तो उन्हें उचित दाम मिल सके।