रजवांस एवं खुरई में अंग्रेजी एंव देशी शराब दुकानें शील,
महंगे दामों पर विक्रय करने की मिल रही थी शिकायतें,
सागर की आबकारी टीम के अधिकारियों ने लिया एक्शन,
खुरई के आबकारी अधिकारी डी के सिंह मामले में स्पष्ट वक्तव्य नहीं दे पाए,
मालथौन।सागर की आबकारी विभाग की जिला टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खुरई एवं रजवांस की शासकीय अंग्रेजी एवं देशी मदिरा दुकानों को शील कर दिया है ।
दरअसल कई महीनों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि खुरई एवं रजवांस में शराब ठेकेदार सागर जिले में सबसे अधिक दामों पर शराब का विक्रय कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में स्थानीय आबकारी अधिकारी मदिरा प्रेमियो के साथ खुलेआम हो रही लूट को खामोशी के साथ देख रहे थे।
यही नहीं प्रशासन में बैठे अधिकारीयो के संज्ञान में यह बात थी कि सुरा प्रेमियो की जेबों पर डाका डाला जा रहा है, लेकिन क्या करें वह होश में रहकर कबीले के लुटने का इंतजार जो कर रहे थे।
यहां उल्लेखनीय है कि खुरई,मालथौन, रजवांस,बांदरी एवं बरोदिया कलां की शासकीय देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकानों पर धड़ल्ले से निर्धारित दामो से अधिक दामों पर शराब बेची जा रही है ।वहीं खुलेआम मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों से गांव-गांव अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है।जिसकी लंबे समय से शिकायतें की जा रही थी लेकिन खुरई आबकारी विभाग के निरीक्षक शराब दुकानों के ठेकेदारों से सांठगांठ कर खुलेआम सरंक्षण दिये है ।उक्त शराब दुकानों में बिना अहाता भी संचालित किए जा रहे है जबकि मध्यप्रदेश शासन ने नई आबकारी नीति नियम में अहातों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था।शिकायतों के बाद जिला आबकारी अधिकारी की टीम ने संज्ञान लेते हुए खुरई आबकारी विभाग की पोल खोलते हुये शराब दुकानों को शील कर दिया है।
इनका कहना है- खुरई एवं रजवांस शराब दुकानों की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि अधिक दामों पर शराब की बिक्री की जा रही है।संज्ञान में आते ही जिला आबकारी की टीम ने उक्त दुकानों को शील कर दिया है।शराब दुकानों में अहाता चालू है तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।
डी.के सिंह(आबकारी अधिकारी खुरई)