तिरला में तीन दिवसीय ईएचबीवाईसी प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
तिरला धार म.प्र.-(बगदीराम चौहान)
-आशा कार्यकर्ताओ के तृतीय दिवस के ई एचबीवाईसी प्रशिक्षण मे आशा कार्यकर्ताओं को मुख्य भूमिका के बारे मे बताया गया।
बीसीएम डॉ.सुरेखा परिहार /सिसोदिया ने, गाँव में स्वच्छता, साफ पानी, सुरक्षित मातृत्व, बच्चों का स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं पोषण आदि के बारे में जागरूकता तथा ग्रामवासियों द्वारा इसे हासिल करने में आशा की भूमिका रहती है।
गर्भावस्था के दौरान पूरी देखभाल, प्रसव की तैयारी, सुरक्षित प्रसव का महत्त्व, स्तनपान, टीकाकरण, सम्पूरक आहार, सीमित एवं सुखी परिवार की अवधारणा, बॉंझपन, गर्भपात, स्वास्थ्य प्रतिरक्षा, गर्भनिरोधक उपाय आदि के संबंध में महिलाओं/पुरुषों को प्रेरित करना तथा परामर्श देना भी आशा कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य होता है। स्वास्थ्य सेवा के लिए एक सेवाभवि कार्यकर्त्ता होती है,
जिसका प्रमुख रूप में गर्भवती माता एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ गाँव के सभी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर लोगो को जागरूक करना एवं सरल माध्यम से इलाज उपलब्ध करना ही आशा कार्यकर्ता की भूमिका प्रमुख रूप में है।प्रशिक्षण में ब्लाक तिरला की आशा सुपरवाइजर ,आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।