देश-प्रदेश में माडल है खुरई विस का विकासः अबिराज सिंह*
*अबिराज सिंह ने किया 1 करोड़ के विकास कार्यां का भूमिपूजन*
*पराग जैन*
*रजवांस।* प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के पुत्र अबिराज सिंह ने रजवांस में 1 करोड़ के विकास कार्य का भूमिपूजन किया। एस.डी.आर.एफ योजनांतर्गत रजवांस में सरकारी स्कूल से गंभीरिया रोड तक नाला निर्माण कराया जाना है। भूमिपूजन अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे अबिराज सिंह का पगड़ी, साल, फूल मालाओं, बैंड बाजों के साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष संगीता प्रदीप दुबे, नगर परिषद सीएमओ अपने साथिओं के साथ एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वही युवा नेता अभिराज सिंह की झलक पाने के हैं, कार्यकर्त्ता नगर वासियों में उत्सुकता देखने क़ो मिली एवं सेल्फी लेने के लिए कटारे लगी रहे।
वही अबिराज सिंह ने कहा कि जब भी मैं यहां आता हूं, या खुरई क्षेत्र में कहीं भी जाऊं आप हमेशा आशीर्वाद और स्नेह देते हैं, इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। विकास कार्यां के बारे में बताते हुए कहा कि आपके मंत्री भूपेन्द्र भैया ने दस वर्षों में क्षेत्र का बहुत विकास किया है।
अबिराज सिंह ने बताया कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी से मेरी बात हुई तो मैंने उनसे पूछा कि क्षेत्र के युवा वर्ग के लिए आपने क्या सोचा है? आपका आगे क्या करने का विचार है ? तों आपके मंत्री भूपेन्द्र भैया ने बताया कि उनका प्रयास है कि खुरई में बड़े उद्योग आएं और बड़ी कंपनियां आए ताकि खुरई में युवाओं के लिए पर्याप्त रोजगार हो सके। अबिराज सिंह ने कहा कि मंत्री जी की कोशिश रही है कि वे हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करें। उन्होंने जाति, पार्टी या किसी के धर्म के ऊपर कभी भेदभाव नहीं किया। उन्होंने सबका विकास किया है।
अबिराज सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने खुरई के विकास को देश में एक मॉडल की तरह प्रस्तुत किया है। अबिराज सिंह ने कहा कि कई समाचार पत्रों ने खुरई के विकास मॉडल को सराहा है। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार की बात करते हुए बताया कि इस अखबार ने भी कहा कि खुरई जैसा विकास हुआ है ऐसा पूरे देश में कहीं विकास नहीं हुआ। अबिराज सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया का प्रयास है कि खुरई विधानसभा को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का क्षेत्र हो। मंत्री जी की कोशिश रही है कि खुरई हमेशा नंबर वन रहे।
वही युवा नेता ने जन समस्याओं को सुन तत्काल निराकरण करने क़ो वरिष्ठ अधिकारिओ क़ो आदेशित किया वही जो कार्य नहीं होते हैं उन्होंने श्री सिंह तक बात पहुंचाने तक की बात रखी। अभिराज सिंह ने कहा यदि कही भी आपलोग कोई भी समस्या आती हैं, तो हमें मोबाईल फोन से तत्काल फोन पर बताये।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मीना कुशवाहा, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता प्रदीप दुबे, दिलीप अहिरवार, कैलाश सिंह, राजकुमार रिछारिया, संतोष पुजारी, भारत तिवारी, संतोष जैन, विनोद जैन,केशरी सिंह, विकास जैन, संदीप वैद्य, नीरज राय, कमल जैन, प्रकाश दुबे, नेमीचंद जैन, पराग जैन, सीएमओ प्रभुशंकर खरे, उपयंत्री अशरफ खान, महेन्द्र पाण्उेय, हेमंत तिगरा, अशरफ सिंह, माखन सिंह, सहित क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।