भीम आर्मी ने स्कूली बच्चों को बांटे पेन डायरी
भीम जन्मभूमि स्मारक बचाओ आंदोलन में किया आमंत्रित
धार- (जितेन्द्र सिंह चौहान)धार जिले के धरमपुरी विधानसभा के गांव मोरगढ़ी में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम)भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा विधानसभा अध्यक्ष सावन वानखेड़े ओर पूर्व भीम आर्मी अध्यक्ष विष्णु पाण्डे और उनकी टिम के सहयोग से धार जिला अध्यक्ष आशीष द्वारा 26 नंबर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में गांव के प्राथमिक स्कूल में बच्चों को कॉपी पेन वितरित की साथ ही बच्चों को संविधान के बारे में जानकारी दी व गांव में स्थिति बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांव के aspk भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में साथ मिल कर संविधान दिवस मनाया गया ओर साथ ही 28 नवम्बर 2024 को अम्बेडकर नगर महू में होने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, भीम जन्मभूमि स्मारक बचाओ आंदोलन एवं सभा में भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह जी के आगमन पर गांव के सभी समाज जनों को सभा के लिए आमंत्रित किया।