भाजपा नेता कार्तिकेय सिंह ने किया मंत्री ट्राफी के विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कृत
मंत्री ट्राफी कास्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट-2020 का हुआ समापन
अगले साल तक मालथौन के एमसीसी मैदान पर बनेगा स्टेडियमः भूपेन्द्र सिंह
मालथौन। भाजपा के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चैहान ने मंत्री ट्राफी के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, युवाओं के पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। हम युवाओं को हर संभव प्रयास करना है, कि घर-घर में अपने गांव, शहर, देश में निर्मित सामान का उपयोग करें। उन्होंने मंत्री ट्राफी की विजेता टीम शिवाजी नगर क्रिकेट क्लब, उपविजेता यंग स्टार क्रिकेट क्लब मालथौन को पुरस्कार वितरित किए।
अपने संबोधन में मुख्यअतिथि भाजपा युवा नेता कार्तिकेय सिंह चैहान ने कहा कि, कार्यक्रम में मेरे आने का समय दोपहर दो बजे था, मुझे आने में देर हो गई, इसका कारण मैं अकेला नहीं इसका कुछ श्रेय रास्ते में मिले आपके प्यार और स्नेह को भी जाता है। आपके द्वारा जगह-जगह मुझे बहुत सम्मान मिला, इसके लिए मैं खुरई विधानसभा की जनता का आभार प्रकट करता हंू और विलंम्ब के लिए क्षमाप्रार्थी हूं।
कार्यक्रम में कार्तिकेय सिंह चैहान ने क्षेत्र के युवाओं का अभिनंदन किया। कार्तिकेय सिंह ने खुरई शिवाजी वार्ड क्रिकेट क्लब को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री चौहान ने कहा कि, खुरई की जनता अपने-आपको भाग्यशाली माने कि उनको ऐसे विधायक और मंत्री मिले हैं जो आप सबकी बहुत चिंता करते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि चारों तरफ हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग युवा नेता कार्तिकेय सिंह चैहान का स्वागत करना चाहते थे। हर वर्ष की तरह मंत्री ट्राफी में युवाओं का हौसला बढ़ाने और प्रोत्साहित करने का काम आप सबने किया है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, हम आने वाले एक वर्ष में मैदान को स्टेडियम बनाएंगे। अगले साल जब मंत्री ट्राफी का आयोजन किया जाएगा, तब तक यह मैदान एक स्टेडियम का रूप ले लेगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, भाजपा के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चैहान का जिस तरह आप सब ने दिली स्वागत किया है, उसके लिए मैं क्षेत्र की जनता एवं भाजपा नेताओं को धन्यवाद देता हूं और उनका आभारी हूं।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, मैं नौजवान साथियों से अपील करता हूं कि, युवाओं के अंदर जो जज्बा है, उसे युवा खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास में लगाएं। हमारे युवा रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ें इसलिए हम इस प्रकार के अनेक आयोजन कराते रहते हैं।
कार्यक्रम को अभिराज सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में बीना विधायक महेश राय, मंत्री ट्राफी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह बामोरा सहित क्षेत्र के समस्त भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
जिसमें गोविंद सिंह राजपूत मालथौन, मंत्री प्रतिनिधि केसरी सिंह,रामकुमार बघेल ,राजेन्द्र सिंह रामछायरी, दुरग सिंह परिहार,नगर परिषद अध्यक्ष नीलकमल सिंह राजपूत, कमलेश राय खुरई,गजेन्द्र राय बीना,सहित अनेक भाजपा नेता एवं आमजन उपस्थित थे।
———————-
तीस बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन का लोकार्पण
मालथौन। शनिवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन में 2 करोड़ 29 लाख की लागत से बने सर्वसुविधायुक्त तीस बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन एवं 6 लाख 99 हजार लागत की एक्स-रे मशीन का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, पिछले बार जब आपने हमे विधायक चुना था, और मैं मालथौन की अस्पताल गया था, पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन जीर्णशीर्ण था, इसलिए हमने नवीन भवन स्वीकृत करा दिया था, भवन बनकर तैयार हुआ, भवन को तैयार हुए डेढ़ साल हो गया। चूंकि बीच में कांगे्रस सरकार आने से विकास कार्य रूक गए थे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, पिछले पांच साल में हमने क्षेत्र के गरीबों को इलाज का लाभ दिलाया है, एक-एक व्यक्ति के इलाज की व्यवस्था की गई है, हमने क्षेत्र में चलित एम्बूलेंस की व्यवस्था, मोतियाबिंद एवं आंखो के इलाज, निःशुल्क चश्मा वितरण, विक्लांग को प्रमाण-पत्र, निःशुल्क साईकिल वितरण, दिल्ली, बम्बई, भोपाल में बड़े आॅपरेशन कराए, क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद की मदद हमने पिछले पांच साल में की है। कार्यक्रम में ज्वाईन डायरेक्टर डाॅ. यादव, सीएमएचओ इन्द्राज सिंह, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव, सहित अनेक भाजपा नेता एवं आमजन उपस्थित थे।
————————
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया मालथौन महाविद्यालय में केन्टीन, प्रयोगशाला का उद्घाटन
मालथौन महाविद्यालय का किया निरीक्षण
मालथौन। आज इस भवन को देखकर, भवन में आकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई है, जब मैं पांच साल पहले इस क्षेत्र से विधायक बना, मंत्री बना तब हमने देखा मालथौन पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, मालथौन में गरीबी अधिक है और आजादी के 70 सालों बाद भी मालथौन महाविद्यालय नहीं खुला, हमने मालथौन में महाविद्यालय स्वीकृत कराया। यह बात प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन में आयोजित कार्यक्रम में कही।
महाविद्यालय स्वीकृत हुआ तो, महाविद्यालय को कहां लगाएं यह परेशानी सामने आई, फिर जो माॅडल स्कूल की बिल्डिंग थी, उसमें हमने महाविद्यालय को शुरू कराया। महाविद्यालय के प्रारंभ में ही 300 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया। इस तरह मालथौन महाविद्यालय की शुरूआत हुई।
कार्तिकेय सिंह चौहान ने किया होटल अरिहंत पैलेस का उद्घाटन-
मालथौन के जाने माने भाजपा नेता सौबीर जैन के नवीन प्रतिष्ठान होटल अरिहंत पैलेस का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने फीता काटकर उद्धघाटन किया इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह,ने सौबीर संतोष कुमार जैन को नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर लखन सिंह बामोरा,गोविंद सिंह राजपूत,सुशील तिवारी,बंटी पिठोरिया, नीलकमल सिंह राजपूत ,कल्लू यादव,संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
L