जैन संत की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा जैन समाज
■शांतिपूर्ण तरीके से जलूस निकालकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
■ कर्नाटक राज्य में जैन सन्त की निर्मम हत्या समाज में आक्रोष
मालथौन। (मनीष पटवा)
कर्नाटक में जैन संत की हुई निर्मम हत्या की घटना से देशभर की जैन समाज आक्रोशित है जैन समाज द्वारा शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जता रही है। भारत सरकार से साधु संतों की सुरक्षा प्रति की मांग उठाई है जिसको लेकर समाज सड़क पर उतर आई है। सन्त की हत्या को लेकर कर्नाटक सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए हत्यारोपियों को फांसी देने मांग की हैं।
सागर जिले के नगर मालथौन और बरोदियाकलाँ जैन समाज ने नया बाजार में एकत्रित होकर शांति पूर्ण तरीके से जलूस निकालकर प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम अनुविभागीय अधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
कर्नाटक राज्य के बेलग्राम जिले के चिकोडी तालुका में जैन तीर्थ क्षेत्र नंदी पर्वत पर विराजमान जैन संत श्री कामकुमार नंदी जी महाराज का 5 जुलाई को अपरहण कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की घटना सम्पूर्ण समाज को झकझोर कर देने वली है। ऋषि मुनियों के देश मे एक संत की निर्मम हत्या मानव सभ्यता ,समाज को जो कलंकित कर दिया। रूह को झकझोर देने वाली अमानवीय घटना अति निंदनीय हैं। ऐसे अपराधियों को फांसी से बढ़कर सजा दी जाए वह कम है।
ज्ञापन के पूर्व नया बाजार से सकल जैन समाज का जलूस मुख्य मार्ग से होता हुआ बस स्टैंड से तहसील कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जलूस में कर्नाटक सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गये और भारत सरकार से साधु संत समाज की सुरक्षा की मांग उठाई। दिंगबर जैन साधु संतो के पद विहार गमन में बिशेष सुरक्षा प्रदान की जाए।
जलूस में जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष योगेश कठरया ,रमेश हिरनक्षिपा ,सुभाष चंद चौधरी ,सतीश चौधरी ,सुरेन्द्र जैन बरोदिया , ,मन्नूलाल मोदी , जिनेद्र जैन ,आलोक मोदी सुबोध सतभैया ,सजंय मोदी ,राजेन्द्र मिठया , ,खुशालचन्द जैन ,हेमंत जैन ,जीवन जैन ,इंद्र कुमार जैन बरोदियाकलाँ ,मंजू सतभैया , डॉ आशीष जैन , जिनेंद्र मोदी प्रिज्म , राकेश कुमार ,अखलेश कुमार , अमित सेठ ,सुरेन्द्र सेठ ,प्रमोद बड़कुल कार्तिक मोदी ,अमन मोदी , अरिहंत जैन ,जोनी मिठया ,रोहित सुलभ ,राजू ,सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल रही।