खेजरा धाम दरबार में महाकाल बाबा के दर्शन के लिए उमड़ रहा हेै जनशेलाब
आनंद रजक बांदरीः-
बांदरी नगर से दो किलोमीटर दूर खेजरा ग्राम में महाकाल बाबा के दर्शनों के लिए प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। ज्ञात हो कि खैजरा ग्राम में महाकाल बाबा का मंदिर कुछ वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हुआ है, इस मंदिर की खासियत यह है कि इसका पूरा निर्माण पुष्प नक्षत्र में हुआ है। मंदिर के संचालक पुजारी पंडित महेश तिवारी ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य पिछले बारह, तेरह वर्षो से किया जा रहा है, मंदिर के निर्माण में इतना समय इसलिए लग गया क्यो कि जब जब पुष्प नक्षत्र आया तभी मंदिर का निर्माण कार्य किया गया, और जैसे ही समय खत्म होता था यथा स्थिति में काम को रोक दिया जाता था और अगले पुष्प नक्षत्र आने का इंतजार किया जाता था, तभी मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ होता था। वर्तमान में अभी मंदिर का निर्माण कार्य जारी है वह भी पुष्प नक्षत्र में किया जाता है।
उज्जेैन के महाकाल बाबा की हुबहु बनाया गया दरबार
खेजरा मंदिर महाकाल बाबा का दरबार इस प्रकार बनाया गया है जैसे मानो उज्जैन महाकाल बाबा का दरबार है। भक्तो को यहां आकर दर्षन करने से उज्जैन के महाकाल बाबा के दर्षनों जैसी अनुभूति होती है। क्यो कि हुबहु मंदिर के अंदर जाने का रास्ता गुफा स्वरूप में बनाया गया है। और अंदर गर्भ गृह बाबा महाकाल उज्जैन के महाकाल बाबा के स्वरूप में बिराजमान है। महाकाल बाबा का श्रगांर भी बिल्कुल उज्जैन महाकाल बाबा की तर्ज पर किया जाता है।
भस्म आरती में शामिल होने दूर दूर से पहुंच रहे है श्रद्धालु
खेजरा मंदिर में सोमवार की सुबह प्रातः तीन बजे से भस्म आरती का आयोजन भी किया जाता है जिसमें आसापास सहित दूर दूर से श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल होने पहुंचते है। मंदिर के संचालक पुजारी पंडित महेष तिवारी ने बताया कि मंदिर जो श्रद्धालु उज्जैन नही जा पाते है वह यहां आकर दर्शन करके पूर्ण लाभ अर्जित कर सकते है। भक्त अच्छी तरह से दर्शन कर अभिषेक कर सके इसके लिए मंदिर सुबह चार बजे से लेकर रात्रि ग्यारह बजे तक बिना रोक टोक के सीधे आकर अभिषेक कर सकते है।
शिवलिंग बन रहा ओम का निशान बना चर्चा का विषय
खेजरा मंदिर महाकाल बाबा की स्थापना हुए कुछ ही वर्ष हुए है लेकिन इतने कम समय बड़ी मात्रा में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते है। नए वर्ष पर फोर लाईन से मंदिर तक घंटो चक्करजाम लगा रहा था। मंदिर की ख्याति इतनी बड़ चुकी है कि यू टयूब पर भी मंदिर को जमकर सर्च किया जाता है। खेजरा दरबार हालांकि पिछले कई वर्षो से भक्तों की आस्था का केन्द्र रहा है। जहां दूर दूर से श्रद्धालु अपनी समस्यांए लेकर आते रहे है और समस्याए चमत्कारिक तरीके से दूर होती रही है। इसी चमत्कार के क्रम में कुछ समय से महाकाल बाबा शिवलिंग पर ओम का निसान बन रहा है और जो धीरे धीरे बड़ रहा है और ओम का पूर्ण रूप ले चुका है, जिससे बड़ी मात्रा में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे है।