325 करोड़ की परियोजना के लिए आडिटोरियम में जन जागरूकता की कार्यशाला आयोजित
(मुकेश कौशिक)
खुरई। नगर के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में नगर पालिका परिषद क्षेत्र अन्तर्गत मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा एशियन विकास बैंक की सहायता से परियोजना के लिए जन जागरूकता की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे जनकल्याण की मूलभूत सुविधाएं, विकास के उद्देश्य से मल जल योजना, शहर की आठ प्रमुख सड़को का उन्नयन, पार्किंग स्थल, खेल व मनोरंजन , आवास निर्माण(प्रवासी श्रमिको के लिए) , आर्थिक आधारभूत संरचना (कृषक विश्राम गृह), नगर पालिका भवन, नवीनीकरण ऊर्जा हेतू 2 मेगावाट सोलर पावर प्लांट व वायो गैस प्लांट शामिल हैं जिनकी कुल लागत 325 करोड़ रुपए है। जानकारी देते हुए कंपनी के प्रबंधक जीआर गुजरे ने बताया कि नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से हमने प्रयास किया है कि शहरो के विकास के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू करे, जिसमे लोगो की जनभागीदारी हो, विशेषकर महिलाओं की। एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा संचालित योजनाओं में महिला और पुरुष दोनों की सहभागिता हो और सुनिश्चित हो सके कि कार्य ठीक से हो रहा है कि नही। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नन्हीबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, नपा सीएमओ दुर्गेश सिंह, एई कुलदीप रघुवंशी , पूर्व नपा अध्यक्ष इंद्रकुमार राय , पार्षदगण, एल्डरमैन सहित नपा के अन्य अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
खुरई से मुकेश कौशिक की रिपोर्ट