पत्रकारिता के बहुआयामी क्षेत्र मे मिला वरिष्ठ पत्रकार मनोज दुबे को
इडिया स्टार बुक आंफ रिकार्ड मे नाम दर्ज के साथ मिला खिताब
★वरिष्ठ पत्रकार श्री दुबे को श्रीमद्भागवत गीता सहित दुर्गा सप्तशती बचपन से कठंस्थ याद होने के साथ गीता एवं सप्तशती के गूढ एवं रहस्यमयी मंत्रो सहित देते है.. व्याख्यान
भोपाल।
पचमढ़ी के ख्याति लब्ध वरिष्ठ साहित्यकार स्वं.महेंद्र कुमार जी दुबे के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज दुबे को पत्रकारिता लेखन के क्षेत्र मे दशकों राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने के साथ इडिया स्टार बुक आंफ रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज कराने के साथ 15,अगस्त 2023 की पूर्व संध्या पर इडिया स्टार एवं बुक्स आंफ रिकार्ड का विशेष सम्मान उन्हें प्रदान किया जायेगा, यह घोषणा आदरणीया बीना जी अग्रवाल जो कि इडिया स्टार आंफ बुक्स रिकॉर्ड की एडिटर द्वारा की गई उपरोक्त सदर्भ मे उन्होंने अपनी संस्था का विशेष पत्र प्रदान करते हुये यह घोषणा की है*
जिला नर्मदापुरम पचमढ़ी बडी खबर
पचमढ़ी निवासी वरिष्ठ साहित्यकार स्वं. श्री महेंद्र कुमार जी दुबे के पुत्र वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार श्री मनोज दुबे को इडिया स्टार बुक आंफ बुक रिकार्ड मे नाम दर्ज किया गया है यह सम्मान उन्हें उनकी 40,वर्षों की कठिन साधना पत्रकारिता के बहुआयामी क्षेत्र मे दशकों राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज दुबे को प्रदत्त किया गया है यह सम्मान15,अगस्त 2023,को उन्हें प्रश्सित पत्र देकर गौरवान्वित किया जायेगा यह सम्मान एडिटर इडिया स्टार बुक आंफ रिकार्ड्स की एडिटर बीना अग्रवाल द्वारा घोषणा की गई है*
*विदित है पत्रकारिता मे अपनी महारथ हासिल करने वाले मध्यम परिवार मे जन्मे सागर डाक्टर हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय से एम.की की डिग्री हासिल करने के साथ ही पत्रकारिता के बहुआयामी क्षेत्र मे ही डाक्टर हरीसिंह गौर वि.वि से उन्होंने अपनी मौलिक रचना आधुनिक युग की पत्र पत्रिकाओं का मूल्यांकन परक अध्ययन लघुशोध ग्रंथ लिखा जो उनकी मौलिक रचना है, श्री दुबे ने बताया मेरे पिता एक सम्माननीय शिक्षक के साथ वरिष्ठ साहित्यकार रहे मेरा बेहद लगाव था जब वह कुछ लिखते थे तो मे भी पढता था उनकी रायटिंग देखकर उनके प्रमी पहचान जाते थे यह पत्र दुबे जी का है उनकी लिखी रचनाऐ आज की युवा पीढी के लिए मार्ग प्रशस्त करती रहेगी मै धन के अभाव मे उनकी लिखी रचनाओं को मूर्त रुफ नही दे सका लेकिन प्रयास कर रहा हू ताकि उनकी लिखी रचनाओं और लेखो को पुस्तक का रुप दे सकूं, मनोज दुबे ने बताया आज मे जिस मुकाम पर पहुंचा हू …जिनकी ऊगली पकडकर चलना सीखा, लिखना सीखा और ऊंगली पकडकर स्कूल जाना सीखा यह सब कुछ मेरे पिता के स्नेह भाव के साथ ही सम्भव हो.सका और यह बस कुछ पचमढ़ी नगर को.समर्पित और समर्पण करता हूँ जिन्होंने मेरा पथ प्रदर्शित किया*
*श्री मनोज दुबे वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ मध्यप्रदेश जन समपर्क सचिवालय द्वारा मान्यता प्राप्त अधिमान्य पत्रकार भी है, उन्होंने बताया संयोग ही जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है मेरे पिता और गुरु का स्नेह सदा साथ होने के कारण उन्हें बचपन से ही श्रीमद्भागवत गीता के 18,अध्याय श्लोकों का सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त होने के साथ श्री दुर्गा सप्तशती के गूढ मंत्रो का रहस्य कठंस्थ है ओर किन्ही अवसरों पर अच्छा व्याख्या देते है*
*इसी के साथ क ई महत्वपूर्ण पदों पर पदासीन होने के साथ प्रेस क्लब द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का विशेष दर्जा भी प्राप्त है*
*इडिया स्टार बुक्स आंफ रिकार्ड मे नाम दर्ज की सूचना आते एवं 15,अगस्त 2023 को इस खिताब की सूचना आते ही पचमढ़ी नगर सहित पूरे पत्रकारिता के बहुआयामी क्षेत्र मे खुशी का माहौल और श्री दुबे को बधाइयों का तांता लगा रहा…. उक्त सबंध मे सेना मे पदस्थ रहे सेना नायक जनरल रंजीत सिग द्वारा लिखित मे बधाई और शुभकामनाएं दी… उपरोक्त सबंध मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री सुरेश पचौरी जी, मध्यप्रदेश गान के रचियता श्री महेश श्रीवास्तव जी , खिलावन चन्द्राकर जी भोपाल , मनोज चौबे नागपुर जनरल रंजीत एकादमी गुप्र के बुध्दिजीवियो सहित वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रफुल्ल तिवारी जी , लेखराज नानकाणी ,पत्रकार जावेद कुरेशी जी ,नगर पचमढ़ी के गणमान्य साथी भा.ज.पा. के नरेंद्र गुप्ता जी , पी.के.जैन प्राचार्य ,कर्नल एच के दुबे स्पोर्ट्स टीचर संतोष यादव , रुपनारायण श्रीवास जी , संजय कन्नौजिया जी , प्रदीप अग्रवाल जी पचमढ़ी , कांग्रेस नेता पचमढ़ी भाई अनीस खान जी , हुजेफा बोहरा जी , वरिष्ठ समाज सेवी प्रबुद्ध शिक्षक श्री श्याम राठी जी ,सागर से मनोज तिवारी पत्रकार,सहित सभी ईष्ट मित्रों गुरुजनों ने अपनी शुभकामनाएं , एवं बधाइयां प्रेषित की है