ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र का मोबाइल फटा
केसली ,सागर।मध्य प्रदेश के सागर जिला के केसली विकासखंड में घाना गांव के एक 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र का मोबाइल फट जाने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है छात्रों की पढ़ाई नियमित रखने के उद्देश्य से सरकार डिजिटल क्लास के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दे रही है लेकिन अब डिजिटल पढ़ाई के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। किसली विकासखंड के घाना गांव निवासी पुष्पेंद्र प्रजापति बारहवीं कक्षा का स्टूडेंट है ,ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान मोबाइल की बैटरी फट जाने से पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है ।पुष्पेंद्र कक्षा 12वीं में आर्ट विषय से पढ़ाई कर रहा है मंगलवार की दोपहर में खाना खाने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई करने मोबाइल उठाया थोड़ी ही देर बाद मोबाइल में ब्लास्ट हो गया और छात्र पुष्पेंद्र प्रजापति घायल हो गया जिसकी आंख और चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं।