*पानी के लिए पानी पानी हो रही पचमढी*
– *छावनी परिषद के आला अधिकारियों पार्षदों, और रसूखदारों के यहां पानी पानी —गरीब बेसहारा और वार्ड मे पानी की समस्या*
*पचमढी इन दिनों जहाँ क ई शहरों और राज्यों मे पीने के पानी के लिए लोग जद्दोजेहद करते नजर आ रहे है तो कही पानी के लिए लोगों के सामने एक बडा संकट छाया हुआ है वही दूसरी और जेसा कि नाम से पहचाना जाता है पचमढी का प्राकृतिक सौन्दर्य जितना मनोहारी है उतना ही प्राकृतिक संपदा का यहां अकूत भंडार है पचमढी मे मनमानी का वह आलम है जहाँ एक और कुछ वार्ड मे रहवासियों के नलों मे पीने का पानी भी नहीं आ रहा है वही छावनी परिषद के पदों पर बैठे अधिकारियों के घरो और बंगलो मे पानी पानी होकर पानी ऐसा बह रहा है जिसका उदाहरण वार्ड क्रं. 2 मे लगी सार्वजनिक पानी की टंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेड करता हुआ प्रशासन , छावनी परिषद के अध्यक्ष , सी.ई.ओ. सहित लखनऊ कमांड को मानो चीभ चिढा रहा हो ऐसा नहीं कि किसी को नहीं मालूम कि छावनी परिषद मे हो क्या रहा है सबको सभी कुछ पता है लेकिन जानकर अंजान है तो वही वार्ड क्रं.2 नेहरू मार्ग मे किसी किसी जगह नलो मे पानी की सप्लाई का मामला गहराता जा रहा है , इस सबंध मे हमारे ब्यूरो द्वारा छावनी सी.ई.ओ. को अवगत कराने के बाबजूद हाल बेहाल है तो नलो मे रहवासियों के यहां पीने का पानी मिलना भी नसीब की बात हो गई है।*
*हमने ग्राऊंड जीरो पर जाकर रिपोटिंग की तो जानकारी लगी क्या छावनी के आला अधिकारियों अध्यक्ष , सी.ई.ओ. पार्षदगणो सहित क ई आला अधिकारियों के यहां पानी की सप्लाई पूरे तरह चालू है और पानी पानी हो रहा है तो वही पानी के लिए वार्ड क्रं 2 मे रहवासियों के नलो मे पानी के लिए मोहताज हो रहे है रहवासी*
*पचमढी नगर के एक नागरिक ने आवेदन भी दिया कि उनके निवास पर पानी नहीं आ रहा लगभग एक माह से अधिक का समय हो रहा है छावनी परिषद द्वारा चैक कराया गया उन्होंने बताया कि कनेक्शन के पास फेरूल चेक किया जायेगा आवेदन दिया , सी.ई.ओ. द्वारा परन्तु आज स्थिति जस की तस बनी हुई है समाचार लिखे जाने तक कोई भी कार्यवाही नही की गई न ही फेरूल चेक किया गया छावनी द्वारा गुमराह किया जा रहा है आखिर यही है छावनी परिषद पचमढी की परिभाषा या कुछ मामलाः गहराता हुआ नजर आ रहा है।
इस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही नही की गई तो लखनऊ हाईकमांड को पचमढी मे आखिर चल क्या रहा है जमीनी हकीकत पर जाकर ग्राऊड जीरो पर रिपोर्टिंग कर स्थिति से अवगत कराना पडेगा —
पचमढ़ी से ब्यूरो रिपोर्ट
April 23, 2022
0 Comment
185 Views
पानी के लिये पानी-पानी हो रही पचमढ़ी-पानी की समस्या तो कहीं पानी की बर्बादी
by Manoj Tiwari
*पानी के लिए पानी पानी हो रही पचमढी* – *छावनी परिषद के आला अधिकारियों पार्षदों, और रसूखदारों के यहां पानी पानी —गरीब बेसहारा और वार्ड मे पानी की समस्या* *पचमढी इन दिनों जहाँ क ई शहरों और राज्यों मे पीने के पानी के लिए लोग जद्दोजेहद करते नजर आ रहे है तो कही पानी के... Read More