मुखबिर ही निकला आरोपी ,ऑटो पार्ट्स दुकान में अवैध मादक पदार्थ रख पुलिस को कॉल कर किया था गुमराह
तिरला (धार) जिला ब्यूरो बगदीराम चौहान
नए भारतीय न्याय सिद्धांत के आधार पर धार पुलिस ने धार के बहु चर्चित अवैध मादक पदार्थ मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है , जिसमें मुखबिर ही उक्त घटना का षड्यंत्रकारी निकला है , पूरे घटना की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि 5 जुलाई को धार पुलिस को अवैध गांजे की डिलीवरी की मुखबिर से सूचना मिली थी , जिसके बाद हटवाड़ा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सामने शाम ऑटोमोबाइल की दुकान के ऊपर समर्पण पिता श्याम सुंदर खत्री के मकान कि सघन तलाशी ली गई , जिसमें मकान की दूसरी मंजिल पर बिस्तर पेटी के अंदर से कुल 1 किलो 198 ग्राम अवैध गांजा 21 ग्राम अवैध एमडी पाउडर , 2 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर व अल्फाजोल टैबलेट मिली थी , जिसको पुलिस ने जपती कर विभिन्न मादक पदार्थो की धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की , जिसमें मौके पर पाए गए तथ्यों के आधार पर संदेह ही समर्पण खत्री से पूछताछ करने के दौरान किसी अज्ञात बदमाश द्वारा षडयंत्र पूर्वक अवैध मादक पदार्थ को व्यापारी समर्पण खत्री के घर की दूसरी मंजिल पर बिस्तर पेटी के अंदर रखकर पुलिस को सूचना देना प्रतीत हुआ , जिस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए सीएसपी रविंद्र वास्केल , थाना प्रभारी कोतवाली समीर पाटीदार व साइबर शाखा प्रभारी भेरू सिंह देवड़ा के नेतृत्व में गठित टीम के माध्यम से कार्रवाई करते हुए बारीकी से जांच पड़ताल की व शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करने पर आरोपी हरीश पिता बाबूलाल जायसवाल निवासी बख्तावर मार्ग धार को नाम जद चिन्हित कर अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया और अपने रतलाम जिले के रिश्तेदार जो कि आरोपी के मौसी के लड़के धीरज पिता मनोज जायसवाल के साथ मिलकर रतलाम के आनंद कॉलोनी के रहने वाले ड्रग्स सप्लायर फैजान पिता अतीक अहमद से उक्त मादक पदार्थ खरीद कर समर्पण खत्री की दूसरी मंजिल पर लगे लोहे के गेट के ताले की चाबी जो कुछ दिनों पूर्व चुराकर घटना के एक दिन पूर्व रात्रि में अवैध रूप से घुसकर बिस्तर पेटी में उक्त मादक पदार्थ षड्यंत्र पूर्वक रखना बताया , षड्यंत्र करता हरीश जायसवाल अपने पड़ोसी समर्पण खत्री के घर पर मादक पदार्थ रखकर पुलिस को मिथ्या मुखबिर सूचना देकर उसके घर की तलाशी करवाने मामले पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है , जिसे आज न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया गया है , साथ ही आरोपी हरिष जायसवाल द्वारा फरियादी दीपक यादव के मोबाइल फोन से सिम चुरा कर उक्त घटना षडयंत्र पूर्वक घटित करने पर फरियादी दीपक यादव की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली धार पर अपराध पंजीबद्ध करवाया गया है , घटना में हरीश पिता बाबूलाल जायसवाल जाति कलाल निवासी बख्तावर मार्ग थाना कोतवाली धार , जिस पर हत्या का प्रकरण भी दर्ज है , धीरज पिता मनोज जायसवाल निवासी आनंद कॉलोनी रतलाम फैजान पिता अतीक अहमद निवासी आनंद कॉलोनी रतलाम को गिरफ्तार किया गया है , इसके साथ ही मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रु नगर इनाम देने की घोषणा भी एसपी द्वारा की गई , वहीं पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के बाद सिंधी समाज धार द्वारा एसपी सहित कार्यवाही करने वाली पूरी पुलिस टीम को सम्मानित भी किया गया और निष्पक्ष कार्रवाई पर आभार जताया