पुजारी को जिंदा जलाए जाने के विरोध में सौपा ज्ञापन
मालथौन।
राजस्थान के सपोटरा मुख्यालय के बुकना गांव में पुजारी को जिंदा जलाए जाने के विरोध में संत पुजारी संघ जिला सागर के आह्वान पर संत पुजारी संघ तहसील मालथौन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सतीश वर्मा को सौपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि रोष प्रकट करते हुए ब्राह्मण समाज और संत पुजारी संघ आपको यह बताना चाहता है कि यूपी, महाराष्ट राजस्थान सहित पूरे देश में जिस प्रकार ब्राह्मणों को टारगेट कर उनकी हत्याएं की जा रही हैं।अपराधी बेलगाम और कानून व्यवस्था असफल दिखाई दे रही है।
सपटोरा राजस्थान के बुकना गांव में जिस तरह एक गरीब ब्राह्मण पुजारी को घेरकर जिंदा जला दिया जाता है उससे स्पस्ट होता है कि देश मे किस तरह से अपराधियों के हौसले बुलंद है।इस हत्या के खिलाफ देशभर में ब्राह्मण समाज और संत पुजारियों में भारी आक्रोश है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि
नामजद सभी हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी हो और फाँसी पर लटकाया जाए।
एक करोड़ रुपये तुरंत पीड़ित परिवार को दिए जाएं परिवार में छह बच्चियां और एक मंदबुद्धि बच्चा है अतः आश्रित को तुरंत सरकारी नोकरी दी जाए।जल्द ही सभी मांगों पर विचार नही किया गया तो देश भर में पुजारी,पुरोहित और ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरेगा।देशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा।ज्ञापन का वाचन रामगोपाल दुबे (बबलू)ने किया।
ज्ञापन सौपने बालों में संत पुजारी संघ मालथौन तहसील अध्यक्ष राजेश तिवारी,केशवप्रसाद पांडेय,रामगोपाल दुबे (बबलू),उमाशंकर दुबे,मनीष कौशिक,सौरभ मिश्रा,रमेश मिश्रा,हरिओम मिश्रा,नंदकिशोर तिवारी,संतोष मिश्रा,नीरज तिवारी,राहुल मिश्रा ,सतेंद्र तिवारी,गुड्डु चौबे,गजानन दुबे,नंदकिशोर तिवारी
आदि ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।