बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के कई अहम नेता 22 अगस्त से ग्वालियर-चंबल अंचल के तीन दिन के दौरे पर थे. इस दौरान बीजेपी के सदस्यता ग्रहण अभियान में ज़्यादा से ज़्यादा नए सदस्यों को जोड़ने पर फोकस रहा. ज्योतिरादित्य सिंधिया इसी क्षेत्र से आते है, इसलिए इस काम के लिए उन पर ज़्यादा दारोमदार है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सिंधिया की एक तस्वीर चक्कर काटने लगी. सिंधिया जिन्हें उनके इलाके में महाराज कहा जाता है, वो हाथ में चप्पल पकड़े दिख रहे हैं. बस फिर क्या था. सोशल मीडिया वाली जनता ने लपक लिया. इसे सिंधिया के मान-सम्मान से जोड़कर वायरल करने लगे. अब इसी मान-सम्मान की डोर थामकर आम जनता टीम सिंधिया की मौज ले रही है. खैर, हमने की इस दावे की पड़ताल. देखें वीडियो. яндекс
August 27, 2020
0 Comment
352 Views
पड़ताल: ‘महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया हाथ में चप्पल उठा कर स्टेज पर खड़े हैं?
by Manoj Tiwari
बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के कई अहम नेता 22 अगस्त से ग्वालियर-चंबल अंचल के तीन दिन के दौरे पर थे. इस दौरान बीजेपी के सदस्यता ग्रहण अभियान में ज़्यादा से ज़्यादा नए सदस्यों को जोड़ने पर फोकस रहा. ज्योतिरादित्य सिंधिया इसी क्षेत्र से आते है,... Read More