किसानों को कृषियंत्र और मसूर बीज की मिनीकिट का हुआ वितरण
सुरेंद्रजैन मालथौन। शुक्रवार को किसान कल्याण एवं कृषि विकास कार्यालय में लघु सीमांत किसानों को मसूर बीज की मिनिकिट का वितरण किया गया।एवं राष्ट्रीय खादय सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत दो हेक्टेयर तक के लघु सीमान्त ,अजा ,अजाजा एवं महिला कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण किया गया। साथ ही योजना अंतर्गत हस्त चलित कृषि यंत्र चेपकटर 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष नीलकमल सिंह राजपूत ,मंडी विधायक प्रतिनिधि रावराजा राजपूत , मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत इनके द्वारा किसानों को कृषि यंत्र वितरण किये गए।
निशुल्क किट वितरण हुई :इस अवसर पर एसएडीओ ए. के गुप्ता ने बताया कि कोटा मसूर की 96 किट एवं एल 4717 के 40 किट बीज का वितरण किया गया।
कार्यालय से पात्र 20 कृषकों को मसूर बीज की मिनिकिट निशुल्क वितरण की गई शेष किट ग्राम कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से पंचायत स्तर पर किसानों को वितरण कराई जावेंगी। कार्यक्रम में एसएडीओ ए.के गुप्ता , पी डी सैनी ,बी एन चौबे , सी एस पटेल , पी एन अहिरवार एवं किसान मौजूद रहे ।