खुरई के 323 एवं मालथौन के 234 गांव में पहुँचेगा टोंटी से शुद्ध पीने का पानी
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के एक और प्रयास को मिली सफलता
मंत्रिमंडल की बैठक में परियोजना को मिली मंजूरी
———————————–
खुरई /मुकेश कौशिक –
खुरई विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों गांवों में घर-घर तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के काम को और गति मिल गयी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट की बैठक में खुरई के 323 तथा मालथौन के 234 गांवों के लिए टोंटी से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की परियोजना को स्वीकृति दे दी गयी है। खुरई में इस काम को 456. 65 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। मालथौन में इस काम पर 387. 60 करोड़ की लागत आएगी।
इस स्वीकृति के लिए खुरई से विधायक तथा मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया एवं खुरई के लोगों को इसकी शुभकामनाएं दी हैं। इस तरह श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयास से खुरई को अब एक और बड़ी सौगात मिलने रास्ता साफ़ हो गया है। खुरई को इस सौगात के लिए श्री भूपेन्द्र सिंह ने अथक प्रयास किये। श्री सिंह लगातार इस दिशा में सक्रिय रहे एवं उनकी कोशिशों को अब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सफल कर दिया है।
श्री भूपेन्द्र सिंह की कोशिशों के बाद अब खुरई विधानसभा में बहुत बड़ी ग्रामीण आबादी को पानी के लिए भटकने से राहत मिलेगी और उनके लिए साफ़ पानी का प्रबंध घर बैठे ही हो जाएगा। श्री भूपेन्द्र सिंह जी के प्रयासों से यह खुरई के रहवासियों के लिए जल क्रांति के शुभारंभ का शुभ अवसर है।
खुरई विधानसभा क्षेत्र के जो गांव इस योजना का लाभ पाने जा रहे हैं, उनमें रामछपरी, सेमरालोधी, खिरियाकलां, समसपुर, परसोन, अन्डेला, खटौरा, रौडा, हीरनछीपा, दुगाहाकलां, लालोई, उझनेठ, बिजरी, राडों मालगुजारी, नौधाना, चंद्रपुर, पिथोरिया, बांदरी करोली, मेहर, बेहरोल, खदेसरा, भारछा, परोदिया नैनागिर, ग्वारी, खरौसा, करैया गूजर, कठेली, मुकरामपुर, खजरा हरचंद्र, भीलोने, सिलोधा, घोरट, बगथरी पट्टी, सुमरेरी, बनहोत, गोलनी और गंभीरिया बुजुर्ग आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
आज स्वीकृत की गयी समूह जल प्रदाय योजना में खुरई के 323 तथा मालथौन के 234 गांव जोड़े जाने को मंजूरी दी गया है। इससे इन गांवों में रहने वाली आबादी को घर तक नल के माध्यम से जल सप्लाई का लाभ और जल्दी मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है।