मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-
राजा भैया क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
मालथौन/मालथौन नगर के एमसीसी खेल मैदान में आयोजित मंत्री ट्रॉफी कास्को वाल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज कुल छह मैच खेले गए।गांव देहातों से आये क्रिकेट खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया ।मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित मंत्री ट्रॉफी एक ऐसा मंच साबित हो रहा है जिसमें छोटे-छोटे गांव के खिलाडिय़ों की छिपी प्रतिभा इस मंच के माध्यम से बाहर आ रही है और क्रिकेट प्रेमी इसका भरपूर आनंद उठा रहे है। आज खेले गए मैचों में मालथौन अतुल परिहार बनाम मालथौन अभिषेक सोनी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें मालथौन अभिषेक 22 रनों से जीत गई।
दूसरे मुक़ाबले में अभय लोधी गंगऊ बनाम राजा भैया क्रिकेट क्लब बरोदियाकलां के बीच हुआ जिसमें बरोदियाकलां की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया।
तीसरा मैच हिरदेश कुशवाहा बरोदिया बनाम सौरभ अहिरवार मालथौन के बीच खेला गया इस मैच को मालथौन ब्लास्टर ने 11 रनों से जीत लिया।
चौथा मुकाबला अजय पडरिया बनाम मालथौन प्रवेश पटेल के बीच हुआ जिसमें मालथौन ने 14 रनों से यह मुकाबला जीता।
पांचवा मैच अनिकेत बघेल इमलिया किशोर बनाम भूपेंद्र राजपूत कुरमन के बीच खेला गया जिसमें इमलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से यह मैच जीत लिया।
छठवां और आखिरी मुकाबला मेहताब लोधी परसोन बनाम पहार सिंह कुआखेड़ा के बीच हुआ जिसमें कुआखेड़ा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से एकतरफा मैच में जीत हासिल कर ली।