मालथौन में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से करीब तीन दर्जन लोग घायल,एक मासूम की मौत
मालथौन।(मनीष पटवा)
मालथौन से बड़ी खबर है जहां ट्राली पलटने से बच्चे सहित तीन दर्जन घायल हो गए वहीं एक बच्चे की मौत होने की भी खबर सामने आ रही है
बताया गया है कि मालथौन तहसील के झीकनी गांव से अमझारघाटी हनुमान मंदिर में भंडारा में शामिल होने जा रहे थे।
थाना मालथौन क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर ट्राली पलटने से बच्चे महिलाए सहित करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए ।
हादसे में 1 वर्षीय मासूम सूर्यांश पिता बीरेन्द्र लोधी निवासी सेसई की मौत हो गई है।
मौके से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
साथ ही गंभीर घायलों को सागर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
ग्राम झीकनी निवासी करीब तीन दर्जन लोग ट्रेक्टर ट्राली से अमझारघाटी हनुमान मंदिर पर भंडारा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे नेशनल हाइवे के मिडवे ट्रीट के नजदीक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार सड़क से करीब दस फ़ीट नीचे गिर गये
मौके पर चीख पुकार एवं अफरा तफरी मच गई ।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुचाया।
पुलिस भी मौके पर पहुँची और बचाव और राहत कार्य मे जुट गई।
हादसे की सूचना पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह भी घायलों को देखने अस्पताल पहुँचे ।
घायलों से मुलाकत कर मृतक मासूम के परिजनों को सांत्वना दी एवं अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों एवं सभी घायलों को शासन से उचित राहत राशि दिलाई जाएगी।