मालथौन का शापित जंगल-
फांसी पर लटका मिला अज्ञात शव
बरोदिया कलां।
मालथौन थाना क्षेत्र के बरोदिया कलां पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मडाबन गोरी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी पर लटका मिला है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मालथौन भिजवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालथौन थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बरोदिया कलां के मड़ावन गौरी गांव के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ दिखा था ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची जिला से एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर सूक्ष्म मुयायना करने पहुँची ।
शव करीब चार से पांच दिन पुराना होना बताया गया है, जिससे फाँसी लगाने का कारण एवं शव की शिनाख्त नही हो सकी है।अज्ञात युवक ने फांसी स्वयं लगाई अथवा किसी हादसा का शिकार हुआ इस पर भी पुलिस जांच कर रही है।
वहीं पुलिस ने आसपास के गांव में लापता इंसान की सूचना एकत्रित करने कार्यवाही शुरू कर दी है।
फांसी पर लटके मिले अज्ञात व्यक्ति ने लाल कलर की शर्ट एवं काला पेंट पहना हुआ था।
मालथौन का यह शापित जंगल-
यहां बताते चले कि मालथौन क्षेत्र के जंगलों का कुछ हिस्सा शापित सा महसूस होने लगा है ।
पिछले कुछ वर्षों से लगातार हो रही घटनाओं में फांसी पर झूलते हुये अनेक ज्ञात एवं अज्ञात शव यहां मिल चुके है ।मालथौन के इटवा ,चुरारी एवं मड़ावन के जंगल अब सुसाइट पॉइंट बनकर रह गए है।पिछले वर्षों पर नजर दौड़ाई जाये तो इन सुसाइड पॉइंट पर अनेक शव फांसी पर झूलते हुये पुलिस ने बरामद किए है।