श्री साईं वरदान सेवा समिति सागर ने सनातन के ध्वज को ऊंचा रखने का लिया संकल्प
सागर।
राजेश पाराशर
श्री साईं वरदान सेवा समिति सागर की अध्यक्ष श्रीमती संध्या दुबे ने बताया कि हमारी समिति मानव सेवा व शिक्षा के लिए समर्पित है युगों युगों से सनातन धर्म भारत भूमि ही नही सम्पूर्ण विश्व मे विख्यात है और आज के परिपेक्ष्य में धर्म के अनेक पंथ बन गए है सनातन धर्म के अनुयायी पंथ परम्परा में श्रद्धा रख रहे है और पंथ के अनुयायी बन रहे है उनके पंथ की उत्पत्ति के मूल जनक सनातन के विषय मे जाने और हमारी सनातन संस्कृति के महत्व को पहचाने साथ ही अपनी पीढ़ी को धर्म ग्रंथों की शिक्षा के लिए प्रेरित करें साथ ही धार्मिक आयोजनों में परिवार सहित समय दे तो परिवार संगठित होगा व सनातन मजबूत होगा।यह बात आनंद नगर मकरोनिया में चल रही श्रीमद भागवत कथा की कलश यात्रा के समय उन्होने कलश यात्रा में शामिल परिवारों व समिति की बहनों से कहा एवम उत्साह से मंगल कलश यात्रा में अनेक महिलाएं व धर्मप्रेमी बंधु में शामिल हुए।