कुत्तों के झुण्ड ने खोला हत्या का राज
सुरेन्द्र जैन,
मालथौन। मालथौन थाना क्षेत्र के सेमरा लोधी गांव के पास खेत में जमीन में दबे एक व्यक्ति का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जब शव के पास बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते मौजूद थे और शव की दुर्गंध आने लगी तो गांव के लोग पहुंचे तो शव तीन दिन से लापता 52 वर्षीय व्यक्ति का निकला। लापता व्यक्ति की हत्या कर उसका राज छुपाने के लिए शव को जमीन में गाड़ दिया गया ताकि किसी को कुछ पता नहीं चल सके।
शव की दुर्गंध आने से ग्रामीणों को पता चला
मालथौन के सेमरालोधी गांव के पास बीती रात जमीन में दबे एक व्यक्ति का पैर निकला हुआ था। जिसे गांव के आवारा कुत्ते नोच रहे थे और बहुत दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद गांव के लोग पहुंचे तो जमीन से शव को बाहर निकाला गया तो उसकी शिनाख्त मलखान सिंह पिता महाराज सिंह दांगी(52) निवासी पीपर खिरिया का था। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा और मालथौन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
तीन दिन से लापता था मृतक
मृतक के भतीजे अवतार सिंह ने बताया कि उसके चाचा मलखान सिंह निवासी पीपर खिरिया जो अपने गांव से आधा किलोमीटर दूर सेमरा लोधी गांव के बाहर अपने खेत में बने कच्चे घर में रहते थे। उन्होंने बताया कि 16 मई की रात 9 बजे से वह लापता हुए थे। इसके बाद चाचा को कई जगहों पर तलाशा गया लेकिन कहीं पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। लापता होने की जानकारी पुलिस थाने में भी दी गई थी। इसके बाद बीती रात जब सेमरा लोधी गांव के लोगों ने बताया कि खेत में से बहुत ज्यादा दुर्गंध आ रही है और आवारा कुत्ते भी मौजूद हैं जब सभी लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो शव का एक पैर जमीन में से निकला हुआ था। जमीन में से शव को बाहर निकला गया तो वह तीन दिन से लापता चाचा का शव था। शव में से बहुत दुर्गंध आ रही थी यहां तक कि वहां खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था। चाचा की हत्या कर उनका शव जमीन में गाड़ दिया गया। चाचा जहां रहते थे वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर शव मिला है। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद रात में ही शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया था।
पैनल के द्वारा सागर में कराया जाएगा पीएम
खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि करीब तीन दिन पुराना एक शव सेमरा लोधी गांव के पास खेत की जमीन में दबा हुआ पड़ा मिला। शव बहुत बुरी तरीके से सड़ चुका था। जिसे रात में तो मालथौन की मर्चुरी में रखवा दिया गया था। आज शनिवार को शव को सागर भेजा जा रहा है। जहां पैनल के जरिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया जाएगा।