बरोदिया कलां में नही रुक रहा अवैध शराब का कारोबार
■ ठेकेदार की मनमर्जी से गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब
■निर्धारित दर से अधिक दामों पर बेची जा रही शराब
मालथौन। (ब्यूरो)हाल ही में खुरई शराब दुकान में आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से शराब दुकान संचालक सख्ते में आ गये थे लेकिन शासकीय शराब दुकान बरोदिया कलां एवं मालथौन के संचालकों के होशले अभी भी आसमान छू रहे है।
खुलेआम अबैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है।
चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों से शराब की पेटी रखकर गांव देहातों में भेजी जा रही हैं।
आलम यह है कि गांव देहातों की किराना दुकानों एवं पान की गुमटियों में पान गुटखा की तरह खुलेआम शराब बेची जा रही है।
शासकीय शराब दुकान मालथौन, बरोदिया कलां ,बांदरी एवं रजवांस से खुलेआम अवैध शराब का परिवहन गांव गांव तक किया जा रहा है।
वहीं शासकीय देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान मालथौन ,बरोदिया कलां,बांदरी ,एवं रजवांस में शासकीय निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है।ठेकेदारों की मनमानी के चलते शराब प्रमियों की जेब पर खुलेआम डांका डाला जा रहा है।
क्या हैं शराब के निर्धारित रेट-
—————-
आबकारी विभाग खुरई निरीक्षक के अनुसार देशी मदिरा मशाला (लाल) पउआ के मिनिमम मूल्य 72 रुपये एवं अधिकतम मूल्य 81 रुपये हैं लेकिन यही लाल का पउआ 100 रुपये में बेचा जा रहा है।वहीं देशी मदिरा प्लेन (सफेद) पउआ की मिनिमम दर 52 रुपये जबकि अधिकतम मूल्य 57 रुपये है लेकिन यही सफेद का पउआ 80 रुपये में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
बरोदिया कलां के रमेश बतलाते है कि 81 का पउआ 100 रुपये में दिया जा रहा है ।
वहीं अंग्रेजी शराब दुकान बरोदिया कलां में मनमाफिक दरों पर शराब बेची जा रही है।उपभोक्ता बताते है कि शराब की बोतल का ढक्कन हमेशा लीक रहता है स्वाद भी पानी जैसा रहता है अंग्रेजी शराब पीने के बाद भी नशा नही होता जैसे शराब में मिलावट की जा रही हो?
मालथौन में बढ़ रही चोरियां,नशे में घूमते लोग,पुलिस विभाग सुस्त
——————
मालथौन, रजवांस,बांदरी एवं बरोदिया कलां में नशेड़ियों की तादात बढ़ती ही जा रही नतीजतन महिलाओं पर घरेलू हिंसा,चोरी जैसे संगीन मामलों में लगातार इजाफा हो रहा ।
नगर में चोरी की बारदात की घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है ,एक रात में तीन अलग अलग जगहों पर चोरी की घटनाएं सामने आई है।
घर के बाहर खड़ी चार पहिया वाहन का अज्ञात चोर साइलेंसर खोलकर ले गए। जानकारी के अनुसार नितिन जैन पिता सुभाष जैन उम्र 24 बर्ष निवासी पार्क के पास मालथौन ने पुलिस थाने में इको गाड़ी क्रमांक एमपी 15 जेड ए 1455 का साइलेंसर चोरी चले जाने की सूचना दर्ज कराई है।जिसकी कीमत लगभग 70 हजार बताई जा रही है।वहीं किराना दुकान से चोरी एवं एमसीसी खेल ग्राउंड से लोहा चोरी होने की भी खबर है।
हाल ही में जिला के तेज तर्राट पुलिस अधीक्षक ने शराब कांड में दो पुलिस कर्मियों को जेल तक भिजवा दिया बहरहाल मालथौन की पुलिस अभी भी शराब कांड से चेती नही है बल्कि शराब दुकानों को खुली छूट देकर गांव गांव तक अवैध शराब परिवहन को सरंक्षण प्रदान कर बतौर लक्ष्मी दर्शन में मशगूल है।हाल ही में मालथौन में चोरियों का सिलसिला बढ़ गया है ।
जबकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने कई दफा मंचों से अवैध शराब का परिवहन रोकने की हिदायतें पुलिस प्रशासन को दी है लेकिन पुलिस को सिर्फ लक्ष्मी दर्शन से फुर्सत ही नही है।
सरकार ने देशी शराब दुकानों में अंग्रेजी शराब बेचने के लायसेंस जारी किए है लेकिन ठेकेदारों ने इसी लायसेंस का दायरा बढ़ाते हुए हर गांव में अघोषित शराब दुकान संचालित कर रखी है आसानी से गांव -गांव में शराब उपलब्ध होने के कारण गांव के बच्चे एवं युवा पीढ़ी नशे की आदि होती जा रही है ,जिससे घरेलू हिंसा जैसे अपराधों में इजाफा हो रहा है।गांव की महिलाएं लाचार पत्नियां बेबश मां अब शिवराज सरकार को कोसती नजर आ रही है।
जनता को यह बात हजम नही हो रही कि कतिपय ठेकेदारों की मनमानी आखिर इतनी क्यों बढ़ गई कि हर गांव में किराना से लेकर पान की गुमटियों तक अवैध शराब उपलब्ध करवाकर बिक़वाई जा रही है ,लेकिन इन बेलगाम ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नही हो रही।