बिजली के तार में हुई स्पार्किंग से लगी भयंकर आग
मालथौन। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत तारो में हुई स्पार्किंग से भयंकर आग लगने से प्लास्टिक पाईप सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गुरुवार के दोपहर मालथौन के बेसरा में सौरभ पटैरिया के घर के पीछे से निकली विद्युत लाइन में स्पार्किंग होने से खलिहान में रखे सिचाई पाइप ,जलाऊ लकड़ी व अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई।
खलिहान में आग की लपटों को देख गांव में सनसनी फैल गई लोगो ने अपने अपने घरों से पानी डाल कर कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू किया।
गनीमत रही आग घरों के अंदर नहीं फैल पाई नहीं तो बड़ी हानि हो सकती थी।
पीड़ित सौरभ पटैरिया ने इस आगजनी की घटना का बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
सौरभ ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग वालो को पूर्व में बताया था की यहां से बिजली के तार निकले है पेड़ से टकरा रहे हैं । लेकिन सूचना के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा समय रहते कोई व्यवस्था नही की गई।
उक्त आगजनी में किसान को करीबन डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है जिसकी क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने की मांग की गई है।