जैन मुनि की हत्या के विरोध में मालथौन जैन समाज ने प्रतिष्ठान रखे बंद
(मनीष पटवा)
मालथौन। कर्नाटक राज्य में संत की निर्मम हत्या के विरोध में एवं साधु संतों की सुरक्षा तथा जिन धर्म आयतनों पर हो रहे कब्जो को लेकर देश भर की जैन समाज रोष में है। देशभर की जैन समाज द्वारा 20 जुलाई को भारत बंद का आह्वान पर मालथौन जैन समाज द्वारा पूरे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर कड़ा विरोध जताया।विरोधस्वरूप सुबह धर्म ध्वजाओं के साथ विशाल जलूस नगर के प्रमुख मार्गो से शांति पूर्ण तरीके से निकाला।
क्यों है जैन समाज मे रोष –
5 जुलाई 23 को कर्नाटक राज्य के बेलगाम स्थित नंदी पर्वत पर विराजमान जैनाचार्य श्री काम कुमार नंदी महाराज का अपरहण कर निर्मम हत्या की घटना से सम्पूर्ण देश को झकझोर दिया। हालांकि निर्मम हत्या के मामले में दो हत्यारोपियों कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जैन समाज द्वारा हत्यारों को फांसी देने की मांग की जा रही हैं साथ में साधु संतों की सुरक्षा प्रदान करने मांग कर रही है ऐसी भविष्य में कोई घटना की पुनरावृत्ति न हो। देशभर में साधु संतों के पद विहार के दौरान मुनि साधु ,साध्वी सड़क हादसों के शिकार हो जाते है इन सड़क हादसों को लेकर सुरक्षा की चिंता जाहिर की विहार के दौरान सुरक्षा प्रदान की जाए। प्राचीन और जैन तीर्थ क्षेत्रो पर कब्जा और अतिक्रमण किए जाने को लेकर नाराजगी हैं।
क्या बोले समाज के पदाधिकारी – जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष योगेश कठरया ने कहा कि कर्नाटक राज्य में जैनाचार्य की नृशंस हत्या को लेकर सम्पूर्ण जैन समाज आहत हैं।जिसको लेकर समाज द्वारा नगर के प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रकट किया ,घटना की घोर निंदा करती हैं इस मामले की सरकार सी बी आई से जांच करवाएं और हत्यारों को शीघ्र फांसी दे। और साधु संतों को सुरक्षा प्रदान करें।
ये रहे मौजूद -जलूस में प्रमुख रूप से रमेश हिरनक्षिपा ,सुबोध सतभैया ,कंच्छेदी लाल सेठ ,अमित सेठ , सुभाष चौधरी ,अनिल चौधरी ,मन्नूलाल ,श्रीमती मंजू सतभैया , जिनेद्र कुमार बेसरा ,अशोक मोदी बेसरा, डॉ पी के जैन ,राजू मोदी ,आलोक मोदी ,धर्मेंद्र खिमलासा ,पवन कुमार ,यूथाध्यक्ष अमन मोदी ,अर्पित मिठया ,रजनीश हुक्क्या ,नितिन मोदी ,अमित भायजी , जयकुमार बेसरा ,प्रवीण कुमार ,अभिषेक सेठ ,आदर्श ,दीपू ,शुभम , रोहित ,मालथौन। कर्नाटक राज्य में संत की निर्मम हत्या के विरोध में एवं साधु संतों की सुरक्षा तथा जिन धर्म आयतनों पर हो कब्जो को लेकर देश भर की जैन समाज रोष में है।
देशभर की जैन समाज द्वारा 20जुलाई को भारत बंद का आह्वान पर मालथौन जैन समाज द्वारा पूरे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर कड़ा विरोध जताया। विरोधस्वरूप सुबह धर्म ध्वजाओं के साथ विशाल जलूस नगर के प्रमुख मार्गो से शांति पूर्ण तरीके से निकाला।
क्यों है जैन समाज मे रोष –
5 जुलाई 23 को कर्नाटक राज्य के बेलगाम स्थित नंदी पर्वत पर विराजमान जैनाचार्य श्री काम कुमार नंदी महाराज का अपरहण कर निर्मम हत्या की घटना से सम्पूर्ण देश को झकझोर दिया। हालांकि निर्मम हत्या के मामले में दो हत्यारोपियों कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जैन समाज द्वारा हत्यारों को फांसी देने की मांग की जा रही हैं साथ में साधु संतों की सुरक्षा प्रदान करने मांग कर रही है ऐसी भविष्य में कोई घटना की पुनरावृत्ति न हो। देशभर में साधु संतों के पद विहार के दौरान मुनि साधु ,साध्वी सड़क हादसों के शिकार हो जाते है इन सड़क हादसों को लेकर सुरक्षा की चिंता जाहिर की विहार के दौरान सुरक्षा प्रदान की जाए। प्राचीन जैन तीर्थ क्षेत्रो पर सरकार और दबंगो द्वारा कब्जा किए जाने को लेकर नाराजगी हैं।
क्या बोले समाज के पदाधिकारी – जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष योगेश कठरया ने कहा कि कर्नाटक राज्य में जैनाचार्य की नृशंस हत्या को लेकर सम्पूर्ण जैन समाज आहत हैं।जिसको लेकर समाज द्वारा नगर के प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रकट किया ,घटना की घोर निंदा करती हैं इस मामले की सरकार सी बी आई से जांच करवाएं और हत्यारों को शीघ्र फांसी दे। और साधु संतों को सुरक्षा प्रदान करें।
ये रहे मौजूद -जलूस में प्रमुख रूप से रमेश हिरनक्षिपा ,सुबोध सतभैया ,कंच्छेदी लाल सेठ ,अमित सेठ , सुभाष चौधरी ,अनिल चौधरी ,मन्नूलाल ,श्रीमती मंजू सतभैया , जिनेद्र कुमार बेसरा ,अशोक मोदी बेसरा, डॉ पी के जैन ,राजू मोदी ,आलोक मोदी ,धर्मेंद्र खिमलासा ,पवन कुमार ,यूथाध्यक्ष अमन मोदी ,अर्पित मिठया ,रजनीश हुक्क्या ,नितिन मोदी ,अमित भायजी , जयकुमार बेसरा ,प्रवीण कुमार ,अभिषेक सेठ ,आदर्श ,दीपू ,शुभम , रोहित ,राकेश कुमार ,सुलभ ,लालू ,बड़ी संख्या में महिलाएं सहित सकल जैन जन शामिल रही। कुमार ,सुलभ ,लालू ,बड़ी संख्या में महिलाएं सहित सकल जैन जन शामिल रही।