आचार्य विद्यासागर महाराज के अवतरण दिवस पर
फल ,मिष्ठान वितरण ,पशुओं को आहारदान किया
( सुरेन्द्र जैन )
मालथौन। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के 75 वे अवतरण दिवस पर आचार्य विद्यासागर ज्ञानपीठ स्कूल में भजन संध्या ,आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बाहर से आये भजन गायक कलाकारों का रहा जिन्होंने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी।आंगतुकों द्वारा आचार्य श्री दीप आरती की गई।
शरद पूर्णिमा की तिथि पर अवतरित हुए जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 75 वे जन्म दिवस पर जैन समाज ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये व मिष्ठान वितरण किया गया ।विभिद कार्यक्रम ब्रह्मचारी भैया योगेश जी के सानिध्य में आयोजित किये गए।
इस अवसर पर प्रभात बेला में प्रभात फेरी बड़ा मंदिर से भजन सन्क्रीर्तन बस स्टैंड तक निकाली गई बापिस बड़ा मंदिर पहुचीं।जिनालयों में आचार्य श्री की भव्य आरती पूजन हुआ जिसमें जैन श्रावकों ने बढकर हिस्सा लिया।
दोपहर काल मे गौशाला में पशुओं को पशु आहारदान किया। तत्पश्चात आचार्य श्री के जीवन व्रत पर लिखित निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई उत्कृष्ट प्रतियोगी को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष नीलकमल सिंह राजपूत ,तहसीलदार सतीश वर्मा , सुभाष चौधरी ,डॉ आशीष पटैरिया ,महेंद्र कुमार जैन बरोदियाकलां ,चन्द्र कुमार जैन खिमलासा सहित गणमान्य जन ,सकल समाज शामिल रही।