खुरई दलित हत्या मामले में हुईं गिरफ्तारियां,एएसपी ने बताई पूरी कहानी
खुरई। सागर जिले के बरोदिया नौंनगर में हुई घटना में मृत हुए लालू उर्फ नितिन पिता रघुवीर अहिरवार की मौत के मामले में एएसपी सागर डॉ.संजीव कुमार ने बताया कि मृतक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। उस पर हथियार बंद होकर घरों में घुस कर चोरी, लूटपाट करने, मारपीट करने और धमकाने के कुल सात मामले दर्ज हैं। ग्रामीण स्तर से जो जानकारी सामने आ रही है उससे पता चल रहा है कि मृतक लालू उर्फ नितिन कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के समुदाय विशेष के युवकों के साथ गिरोह बना कर चोरी, लूटपाट, अड़ीबाजी और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था जिससे बरोदिया सहित आसपास के कई ग्राम वासी इसके गिरोह से आतंकित रहते थे।
लालू उर्फ नितिन पर पहला मामला मेहन पिता मुन्नूलाल अहिरवार निवासी ग्राम बरोदिया नौंनागिर के घर में हथियार लेकर घुसने और मारपीट करने का दिनांक 18/02/2021 को अपराध क्रमांक 32/2021 खुरई ग्रामीण थाने में दर्ज हुआ था। अगले वर्ष इसी थाने की पुलिस ने इसे घातक धारदार हथियार लेकर आतंक फैलाने पर अपराध क्रमांक 233/2022 धारा 25बी आर्मस एक्ट के तहत दर्ज किया।
इस घटना के बाद लालू उर्फ नितिन की संगत आपराधिक प्रवृत्ति के अन्य युवकों के साथ हो गई और वह आए दिन बेखौफ होकर संगीन वारदातें करने लगा। उसने बरोदिया नौंनागिर के युवक मुकेश पिता रामदयाल कोरी के साथ घर में घुसकर बुरी तरह मारपीट की जिस पर दि 1/10/2022 को खुरई ग्रामीण थाने में अपराध क्रमांक 312/2022 दर्ज किया गया। इस घटना के 22 दिन बाद ही लालू उर्फ नितिन ने खुरई के सहोद्रा बाई राय वार्ड में नितिन पिता नरेन्द्र समैया के घर में रात में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिस पर थाना खुरई में उसके विरुद्ध धारा 457/380 के तहत अप क्रमांक 328/2022 दर्ज किया गया। इस वारदात के 26 दिन बाद ही लालू उर्फ नितिन ने ग्राम उर्दोना के धर्मेंद्र सिंह पिता मंगल सिंह ठाकुर के घर में घुसकर इसी तरह से चोरी की घटना की जिस पर अप क्रमांक 376/2022 खुरई थाने में दि 19/11/2022 को दर्ज किया गया। 26/05/2022 को लालू उर्फ नितिन ने बरोदिया नौंनागिर के सोनू उर्फ सुनील पिता कदरूलाल अहिरवार के साथ मारपीट कर इलाके में दहशत फैलाई जिसकी रिपोर्ट पर थाना खुरई ग्रामीण में अप क्रमांक 246/2023 दर्ज किया गया। इस घटना के तीन महीने बाद 24/08/23 को इस आरोपी ने बरोदिया नौंनागिर में युवक नफीस पिता शहीद खान के साथ मारपीट कर आतंक फैलाया जिसकी रिपोर्ट पर अप क्रमांक 327/2023 दर्ज किया गया।
स्थानीय सूत्र बता रहे हैं कि हाल ही की घटना में ग्रामीणों ने एक वारदात को अंजाम देने के बाद ही लालू उर्फ नितिन को पीट पीट कर मारा जिसमें घायल होने के बाद उसकी अस्पताल में मौत हुई। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक लालू ने तलवार से सरपंच परिवार के एक सदस्य पर घातक हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की अंगुलियां कट गईं। इस हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हमलावर पर टूट पड़ी। माब लिंचिंग की तरह की इस घटना में लालू उर्फ नितिन बुरी तरह से घायल हुआ था जिसे अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हुई।