सागर 17 सितंबर 2020/शासन निर्देषानुसार 17 सितम्बर से 23 सितम्बर 2020 तक गरीब कल्याण सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके प्रथम दिवस जिले भर में पोषण माह के अंतर्गंत कुपोशण से मुक्ति की कार्ययोजना के संबंध में सरपंचों का उन्मुखीकरण, आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को दुग्ध वितरण लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गंत छात्रवृत्ति वितरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये।
विकासखण्ड रहली के उत्कृष्ट कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ‘‘पोषण महोत्सव कार्यक्रम’’ में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री श्री भार्गव ने कन्या पूजन कर नन्ही बालिकाओं को दूध और पोषण आहार वितरण किया। कार्यक्रम में पोषण आहार आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री म.प्र. षासन श्री शिवराज सिंह चैहान जी के उद्बोधन का लाईव प्रसारण किया गया। मंत्री श्री भार्गव ने कन्या पूजन कर नन्ही बालिकाओं को दूध और पोषण आहार वितरण किया। कार्यक्रम में पोषण आहार आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को प्रदेश सरकार गरीब कल्याण सप्ताह के रूप में मना रही है। आज प्रदेश भर में पोषण महोत्सव का आयोजन किया गया है। मंत्री श्री भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार सेवा को समर्पित सरकार है। हमें सेवा की यह प्रेरणा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिली है। श्री मोदी जी आधुनिक भारत के निर्माता है। आज विश्वकर्मा जयंती का भी शुभ अवसर है। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के प्रतीक है। उसी तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नये भारत के निर्माणकर्ता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं आपके नेतृत्व में हम आत्मनिर्भर भारत का मंत्र साकार करते हुए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए जुटेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उनकी माता जी को प्रणाम करते हुए मंत्री श्री भार्गव ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त माताओं बहनों से मोदी के लिए आशीर्वाद हेतु आह्वाहन किया।
उन्होंने यह भी कहा कि, बेटियों की समस्त जिम्मेदारी सरकार की है किसी भी स्थिति में वित्त की कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री भार्गव ने कहा कि मां का दूध अत्यंत आवश्यक है। कुपोषण से मुक्ति ही हमारा संकल्प होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो नगर, विधानसभा, प्रदेश, देश सुपोषित होगा वह विकसित भी होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा दूध वितरण किया गया एवं बालिका तान्या लखेरा, जानवी बंसल, देविका कोरी, कृतिका अग्निहोत्री एवं नित्या रैकवार को लाडली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में वर्षा हेमंत प्रजापति द्वारा बताया गया कि बेटे अंश को 14 दिवस एनआरसी में भर्ती किया भर्ती के दिन अंश का वजन 11.20 किलोग्राम था वर्तमान में अंश का भजन 12.7 किलोग्राम है। आंगनबाड़ी में जाने से एवम शासन की योजना के कारण ही आज बेटा सुपोषित है। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, एसडीएम जितेन्द्र पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।